फेमस WWE Superstars के घर आया नन्हा मेहमान, सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए फैंस के साथ शेयर की सबसे बड़ी खुशखबरी 

WWE सुपरस्टार्स कोरी ग्रेव्स और कार्मेला
WWE सुपरस्टार्स कोरी ग्रेव्स और कार्मेला

WWE: WWE सुपरस्टार्स कार्मेला (Carmella) और कोरी ग्रेव्स (Corey Graves) ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए फैंस को बहुत बड़ी खुशखबरी दी। कार्मेला ने कई महीनों से WWE से दूरी बना रखी है और उनके घर हाल ही में नन्हे मेहमान ने जन्म लिया है। पूर्व विमेंस Money in the Bank विजेता कई महीने पहले Raw में चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) के साथ स्टोरीलाइन की शुरुआत करने वाली थीं। हालांकि, कार्मेला ने प्रेगनेंसी की वजह से WWE से ब्रेक ले लिया था।

बता दें, कार्मेला ने WWE पर्सनालिटी कोरी ग्रेव्स को करीब 3 साल तक डेट करने के बाद उनके साथ शादी कर ली थी। कोरी ग्रेव्स इस वक्त SmackDown में केविन पैट्रिक के साथ कमेंटेटर के रूप में काम कर रहे हैं। द प्रिंसेस ऑफ स्टेटन आइलैंड WWE से अपने ब्रेक के दौरान कई बार सार्वजनिक तौर पर नज़र आ चुकी हैं। कार्मेला और कोरी ग्रेव्स ने हाल ही में इंस्टाग्राम के जरिए अपने बेटे डिमित्री पॉल पोलिनस्की के जन्म की खुशखबरी दी।

इसके साथ ही WWE सुपरस्टार कार्मेला ने अपने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा-

"डिमित्री पॉल पोलिनस्की 11.8.23, 8 पाउंड 21 इंच, 60 घंटे का दर्द सहना सफल रहा।"

Carmella ने WWE रिंग में वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

कार्मेला करीब एक दशक से WWE का हिस्सा बनी हुई हैं और वो इस कंपनी में कुछ मौकों पर चैंपियनशिप भी जीत चुकी हैं। जैसा कि हमने बताया कि कार्मेला WWE से ब्रेक पर जाने से पहले चेल्सी ग्रीन के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बनने वाली थीं। कार्मेला ने अपने ब्रेक के दौरान The Messenger को दिए इंटरव्यू में रेसलिंग करना जारी रखने को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था-

"मुझे WWE के लिए काम करना काफी पसंद है। मुझे परफॉर्म करना काफी अच्छा लगता है और यह मेरा पैशन है। मैं 10 सालों से यह करती हुई आ रही हूं इसलिए इससे दूर रहना आसान नहीं है।"

कार्मेला ने यह भी कहा कि अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद वो जल्दीबाजी में WWE में वापसी नहीं करेंगी। उन्होंने WWE टीवी पर अपना आखिरी मैच 6 मार्च को हुए Raw के एपिसोड में लड़ा था। इस मुकाबले में उन्हें बियांका ब्लेयर के खिलाफ सिंगल्स मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

Quick Links