WWE में डेब्यू किए हुए द रॉक (The Rock) को 25 साल पूरे हो गए है। WWE इस पूरे माह नवंबर में उनकी लैगेसी को सेलिब्रेट कर रहा है। 1996 नवंबर में हुए सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में द रॉक ने WWE में डेब्यू किया था। द रॉक का WWE करियर बहुत ही शानदार रहा है। हॉलीवुड के भी वो सबसे बड़े सुपस्टार बन चुके हैं।WWE सुपरस्टार्स ने खास अंदाज में दिग्गज द रॉक को दी बधाईमौजूदा रोस्टर के कुछ सुपरस्टार्स ने द रॉक को उनकी ड्रेस पहनकर ट्रिब्यूट देिया है। सुपरस्टार्स का ये फोटोशूट काफी खास लग रहा है। मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन डेमियन प्रीस्ट, Raw टैग टीम चैंपियन रिडल और विमेंस टैग टीम चैंपियन रिया रिप्ली द रॉक के खास ड्रेस में नजर आए। इन सभी ने कुछ खास अंदाज में द रॉक को बधाई दी।Damian Priest@ArcherOfInfamyWhen I was asked to participate in a Rock photo shoot only one answer came to mind... "I was born for this." 🤣 To think 25 years ago I sat in @TheGarden cheering a debuting superstar that would become one of my biggest inspirations 🤯. Congratulations on 25yrs @TheRock!#Rock259:44 AM · Nov 12, 20218978960When I was asked to participate in a Rock photo shoot only one answer came to mind... "I was born for this." 🤣 To think 25 years ago I sat in @TheGarden cheering a debuting superstar that would become one of my biggest inspirations 🤯. Congratulations on 25yrs @TheRock!#Rock25 https://t.co/gN9EC3Q2PFतस्वीरों में आप इन सुपरस्टार्स को जिस ड्रेस में देख रहे हैं वो द रॉक के कैरेक्टर्स हुआ करते थे। जेलिना वेगा ने जरूर सभी को प्रभावित कर दिया। वो द रॉक के हॉलीवुड रूप में नजर आईं। WWE चैंपियन बिग ई भी न्यू डे के साथ द रॉक के खास अंदाज में नजर आए। 👑 Ɋㄩ乇乇几 乙乇ㄥ丨几卂 👑@TheaTrinidadHollywood Z-Rock 🤨 and @ShaneHelmsCom … #whatsupwiththat #rock25 @WWE @TheRock9:38 AM · Nov 12, 20213506435Hollywood Z-Rock 🤨 and @ShaneHelmsCom … #whatsupwiththat #rock25 @WWE @TheRock https://t.co/zFSTyXwf3CWrestle Ops@WrestleOpsAbsolutely love this.WWE superstars paying tribute to The Rock in honor of #Rock25.@TrueKofi @AustinCreedWins @WWEBigE @ArcherOfInfamy @RheaRipley_WWE10:08 AM · Nov 12, 2021844117Absolutely love this.WWE superstars paying tribute to The Rock in honor of #Rock25.@TrueKofi @AustinCreedWins @WWEBigE @ArcherOfInfamy @RheaRipley_WWE https://t.co/OiDG0P58Uiद रॉक का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। WWE में अब वो कम ही नजर आते हैं। हाल ही में द रॉक ने कहा था कि वो अपने अंतिम मैच के लिए वापसी करेंगे। रोमन रेंस के साथ उनके ड्रीम मैच का इंतजार फैंस काफी लंबे समय से कर रहे हैं। द रॉक जब वापसी करेंगे तो फिर रेंस के साथ जरूर उनका मैच होगा। शायद अगले साल वो WWE में वापसी कर सकते हैंं। WWE इस समय उनके डेब्यू को सेलिब्रेट कर रहा है। 21 नवंबर को Survivor Series का आयोजन होगा। शायद यहां भी द रॉक सरप्राइज एंट्री कर सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो फिर ये फैंस के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज होगा। WWE ने कोई ना कोई प्लान तैयार जरूर द रॉक के लिए किया होगा। फैंस इस पीपीवी का अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। देखना होगा द रॉक यहां नजर आएंगे या नहीं।