"Roman Reigns ने कुछ गलत नहीं बोला"- WWE WrestleMania 39 से पहले दिग्गज ने अपने दुश्मन को लेकर कही बड़ी बात

Ujjaval
WWE दिग्गज रोमन रेंस को लेकर कोडी रोड्स का बयान
WWE दिग्गज रोमन रेंस को लेकर कोडी रोड्स का बयान

Cody Rhodes & Roman Reigns: WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने रोमन रेंस (Roman Reigns) को लेकर बड़ा बयान दिया। रोड्स ने यहां रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड में ट्राइबल चीफ के साथ हुई बहस पर टिप्पणी की। साथ ही बताया कि रोमन रेंस ने उन्हें लेकर सही बातें बोली हैं। WrestleMania से पहले रोड्स का यह बयान शॉकिंग रहा।

WrestleJoy के शो पर हाल ही में कोडी रोड्स नज़र आए और इसी बीच उन्होंने रोमन रेंस के साथ मैच को लेकर हाइप के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि ट्राइबल चीफ ने पुरानी चीज़ों को स्टोरीलाइन के बीच लाकर अच्छा किया। रोड्स ने यह भी कहा कि वो खुद की लिगेसी बनाएंगे। कोडी ने बताया,

"मुझे यह पसंद आया कि रोमन रेंस उस चीज़ (भागने की बात) को लेकर आए। मुझे इस चीज़ को मानना पड़ेगा। मुझे जरूर मुश्किलें आई थी और मैंने नहीं कहा था कि मैं अपने पैरों को रेत में रखकर खड़े रहूंगा। मैंने अपना झंडा किसी जगह नहीं रखा था। मैं फिर कैम्पस में वापसी नहीं करना वाला हूँ। मैं एक अलग कैम्पस ढूंढने की कोशिश करूंगा।"

कोडी रोड्स ने कहा कि उन्हें "प्रोसेस पर भरोसा रखिए" वाली बात पसंद नहीं आती है। उन्होंने कहा,

"मुझे मेरे जीवन में शुरुआत से ‘Trust the Process’ वाली बात समझ नहीं आई है। एक तरीका क्यों नहीं बनाया जा सकता? मुझे तरीके पर भरोसा क्यों रखना है? मैं इसके बजाय एक प्रोसेस (तरीका) बनाऊंगा। रोमन रेंस इस बात को लेकर गलत नहीं है कि इस बिजनेस में मुझे दिक्कतें आई हैं और मुझे उस चीज़ से दूर होना पड़ा, जिससे मुझे परेशानी हुई। मैं लगातार दर्द में रहना जारी नहीं रख सकता था।"

आप नीचे उनका पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE WrestleMania 39 में Roman Reigns और Cody Rhodes का बड़ा मैच होगा

WrestleMania 39 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। रोड्स ने Royal Rumble 2023 मैच जीतकर रोमन के खिलाफ लड़ने का मौका हासिल किया था। उनके बीच स्टोरीलाइन अच्छी रही और दोनों ने पर्सनल चीज़ों पर वार किया है। देखना होगा कि WrestleMania में किसकी जीत होती है।

We are 9 days away fromRoman Reigns vs Cody RhodesWho's leaving as Undisputed WWE Universal Champion? Roman Reigns or Cody Rhodes?#SmackDown #WrestleMania https://t.co/jjTVYWR6A1

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment