Roman Reigns: UFC स्टार कॉनर मैकग्रेगर (Connor McGregor) ने हाल ही में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) और पॉल हेमन (Paul Heyman) को ललकराते हुए उनपर तंज कसा था। अब दो WWE सुपरस्टार्स ने इस चीज़ पर प्रतिक्रिया देते हुए कॉनर मैकग्रेगर का मजाक उड़ाया है। बता दें, कॉनर मैकग्रेगर ने रोमन रेंस पर निशाना साधते हुए खुद को असली चैंपियन बताया है। यही नहीं, कॉनर ने कहा कि मुलाकात होने पर वो पॉल हेमन को सुपलेक्स दे देंगे।
अब डॉल्फ जिगलर ने कॉनर मैकग्रेगर को जवाब देते हुए अपने ट्वीट में लिखा-
" कॉनर मैकग्रेगर से फाइट करने के लिए मुझे कितना वजन घटाना होगा।"
NXT सुपरस्टार डाइजैक ने भी कॉनर मैकग्रेगर पर निशाना साधा है और उन्होंने मैकग्रेगर के प्रोमो स्किल्स का मजाक उड़ाते हुए अपने ट्वीट में लिखा-
"भाई, हर हफ्ते गुरूवार को WWE परफॉर्मेंस सेंटर में प्रोमो क्लास होती है।"
बता दें, कॉनर मैकग्रेगर ने UFC में अपना आखिरी मैच जुलाई 2021 में लड़ा था जहां उन्होंने UFC 264 में डस्टिन पॉयरियर का सामना किया था। इस फाइट के दौरान कॉनर मैकग्रेगर को इंजरी हो गई थी और तभी से मैकग्रेगर एक्शन से दूर हैं।
रेसलिंग दिग्गज ने WWE सुपरस्टार रोमन रेंस और हल्क होगन में बताया अंतर
रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए 975 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं और मॉर्डन एरा में उनका टाइटल रन सबसे लंबा रहा है। रोमन रेंस पार्ट टाइमर के रूप काम करने के बावजूद इस वक्त प्रो रेसलिंग के सबसे बड़े स्टार्स में से एक बने हुए हैं। बिल एप्टर ने हाल ही में UnSkripted पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड में बताया कि रोमन रेंस किस तरह हल्क होगन से अलग हैं। उन्होंने कहा-
"वो दोनों अलग हैं। अतीत में बिजनेस काफी अलग था। वो अलग एरा था और होगन टीवी पर रोमन रेंस की तुलना में ज्यादा नज़र आते थे।"
उन्होंने आगे कहा कि अगर हल्क होगन शो नहीं कर रहे होते थे तो वो अपने घर से प्रोमो दिया करते थे।
"मैं प्रो रेसलिंग के उस हिस्से को मिस करता हूं। हल्क होगन शो का हिस्सा नहीं होने पर घर से प्रोमो देते थे लेकिन रोमन ऐसा नहीं करते हैं।"
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।