8 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने चैरिटी में डोनेशन किया

WWE सुपरस्टार्स
WWE सुपरस्टार्स

#4 WWE सुपरस्टार टाइटस ओ'नील कंपनी के लिए काफी चैरिटी करते हैं

Ad
Ad

WWE सुपरस्टार टाइटस भले ही रिंग में ना नजर आते हों लेकिन वो रिंग के बाहर अपने काम से फैंस बना रहे हैं। यही वजह है कि वो लगातार ऐसा काम करते रहते हैं जिससे समाज को फायदा हो। डैरेन यंग के पूर्व टैग टीम पार्टनर अब अपने इन रिंग काम से सुर्ख़ियों में नहीं रहते हैं लेकिन वो लोगों के लिए काम करते रहते हैं जो उन्हें और भी ख़ास बना देता है।

यही वजह है कि उन्होंने 2020 में गिविंग ट्यूसडे के दौरान अपने काम से समाज में बदलाव लाने का प्रयास किया। गिविंग ट्यूसडे थैंक्सगिविंग के बाद मनाया जाता है और इस दौरान टाइटस की बुलार्ड फैमिली फाउंडेशन के द्वारा $127,500 रूपए चार अलग चैरिटी को दिए गए ताकि जरूरतमंद बच्चों और परिवारों को भरपेट भोजन खिलाया जा सके।

#3 WWE सुपरस्टार बतिस्ता ने अपने दोस्त की चैरिटी के बराबर ही दान किया

Ad

WWE सुपरस्टार बतिस्ता ने अपने काम को तथा अपने पैसे को और बेहतर किया जब वो रिंग से हॉलीवुड में चले गए। इसकी वजह से उनकी फैन फॉलोविंग बढ़ी लेकिन साथ में उनकी तरफ से चैरिटी को की जाने वाली मदद भी बेहतर होती गई। हमने आपको बताया कि टाइटस ने किस तरह से लोगों की मदद को हाथ बढ़ाए तो बतिस्ता ने भी उस चैरिटी में टाइटस के अलावा अपना योगदान दिया।

बतिस्ता ने टाइटस के ट्वीट का हवाला देते हुए कहा कि वो हर एक डोनेशन के मुकाबले में अपनी तरफ से $1 से $10,000 तक दान करेंगे। इसकी वजह से ना सिर्फ कई लोगों को बेहतर जीवन, भोजन और जीने के साधन मिले बल्कि उनका जीवन आगे बढ़कर और बेहतर होता चला गया।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications