#2 WWE सुपरस्टार द रॉक चैरिटी में दान करते रहते हैं
WWE सुपरस्टार द रॉक एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो रिंग से बाहर जाते ही लोगों की मदद करने लगे। इन्होने 2006 में ड्वेन जॉनसन रॉक फाउंडेशन को स्थापित किया जो बेहद बीमार बच्चों के लिए काम करता था। इसके साथ साथ वो लोगों की, तथा अपने परिवार, दोस्तों और अन्य लोगों की मदद भी करते रहते हैं।
ऐसा नहीं है कि वो सिर्फ उन लोगों की मदद करते हैं जो उनके करीब हैं क्योंकि इन्होंने 2007 में यूनिवर्सिटी ऑफ मायामी को एक मिलियन डॉलर्स की डोनेशन दी थी ताकि वो अपने फुटबॉल फैसिलिटी को बेहतर कर सकें। इसके साथ साथ इन्होंने 2017 में हरीकेन हार्वी के पीड़ितों को मदद कर रहे प्रयासों में $25,000 का योगदान किया था। इन्होंने कई अन्य ऐसे काम किए हैं जो इन्हें सबसे पसंदीदा लोगों में से एक बनाता है।
#1 WWE सुपरस्टार जॉन सीना अपने समय और पेचेक को लेकर काफी उदार रहे हैं
WWE सुपरस्टार जॉन सीना रिंग के साथ साथ रिंग से बाहर भी काफी अच्छा काम करते हैं। यही वजह है कि उनका काम काफी पसंद किया जाता है और वो ऐसे सुपरस्टार हैं जो काफी दिल खोलकर लोगों को दान करते हैं और साथ ही छोटे बच्चों की विश भी पूरी करते रहते हैं।
इसका एक बड़ा उदहारण हमें तब देखने को मिला था जब एक इंसान ने सीटीसी आरआईपी के नाम से $40,000 डॉलर्स का दान किया था। ये डोनेशन पेज एक दिवंगत रेसलर के लिए बनाया गया था। अगर सीटीसी को ध्यान से समझा जाए तो उसका अर्थ क्राइम टाइम सीनानेशन होता है जो एक टैग टीम थी।