WWE: WWE Draft 2023 की शुरुआत होने में कुछ दिन ही रह गए हैं। हर किसी को इसका बेसब्री से इंतजार है और देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा सुपरस्टार किस ब्रांड का हिस्सा बनेगा। स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के साथ ड्राफ्ट की शुरुआत होगी और रॉ (Raw) के एपिसोड के जरिए इसका अंत होगा।
आपको बता दें कि 2021 में SmackDown ने सबसे पहले रोमन रेंस को पिक किया था और उनके अलावा भी शार्लेट फ्लेयर, द उसोज़, साशा बैंक्स, सैमी ज़ेन, शिंस्के नाकामुरा जैसे फेमस सुपरस्टार्स ब्लू ब्रांड का हिस्सा बने थे। हालांकि पिछले दो सालों में कई स्टार्स के ब्रांड बदले गए, तो कुछ को बाहर भी कर दिया गया। इस आर्टिकल में हम फैंस को WWE Draft 2021 में SmackDown में भेजे गए सभी सुपरस्टार्स अब क्या कर रहे हैं उनके बारे में बताने वाले हैं।
WWE SmackDown में Draft 2021 में भेजे गए सभी सुपरस्टार्स अब कहां हैं?
रोमन रेंस ( अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन) अभी भी SmackDown का ही हिस्सा हैं और WrestleMania 39 में ऐतिहासिक जीत के बाद उन्हें अपने अगले प्रतिद्वंदी का इंतजार है।
शिंस्के नाकामुरा ने हाल ही में SmackDown में वापसी की और उनकी दुश्मनी कैरियन क्रॉस के खिलाफ शुरू हुई।
रिक बूग्स इस समय Raw ब्रांड का हिस्सा हैं और इलायस के साथ उनकी टीम को टीज किया जा रहा है।
सिजेरो को WWE से निकाला जा चुका है और वो इस समय AEW में परफॉर्म कर रहे हैं।
ड्रू मैकइंटायर अभी भी ब्लू ब्रांड का हिस्सा हैं और WrestleMania के बाद से एक्शन में दिखाई नहीं दिए हैं।
रिकोशे इस समय SmackDown का हिस्सा हैं और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ टीम के तौर पर परफॉर्म कर रहे हैं।
बैरन कॉर्बिन अब Raw ब्रांड का हिस्सा हैं और उन्हें संघर्ष करते हुए देखा जा रहा है।
मैडकैप मॉस SmackDown में काम कर रहे हैं और किसी खास स्टोरीलाइन का पार्ट नहीं हैं।
सैमी जेन मौजूदा अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियन हैं और दोनों ब्रांड में दिखाई दे रहे हैं।
जैफ हार्डी को WWE से निकाला जा चुका है और वो AEW का हिस्सा हैं।
रिज हॉलैंड अभी भी ब्लू ब्रांड का हिस्सा हैं और शेमस-बुच के साथ ब्रॉलिंग ब्रूट्स टीम का हिस्सा हैं।
शेमस SmackDown में ही परफॉर्म कर रहे हैं और द ब्रॉलिंग ब्रूट्स के लीडर हैं।
मासे इस समय Raw ब्रांड का हिस्सा हैं और मैक्सिमम मेल मॉडल्स टीम के मेंबर हैं।
ड्रू गुलक Raw में परफॉर्म कर रहे हैं और काफी समय से उन्हें एक्शन में नहीं देखा गया है।
अली भी Raw ब्रांड का हिस्सा हैं और हाल ही में उन्होंने चैड गेबल को शिकस्त दी।
मानसूर Raw का हिस्सा हैं और मैक्सिमम मेल मॉडल्स टीम का पार्ट हैं।
जिंदर महल को NXT में भेजा जा चुका है और वो इस समय वीर महान-सांगा के साथ दिखाई दे रहे हैं।
शैंकी अभी भी ब्लू ब्रांड का हिस्सा हैं और पिछले कई महीनों से एक्शन में दिखाई नहीं दिए हैं।
शार्लेट फ्लेयर SmackDown का हिस्सा हैं और WrestleMania 39 के बाद से दिखाई नहीं दी हैं।
शेना बैज़लर ब्लू ब्रांड का हिस्सा हैं और WrestleMania 39 में उन्होंने विमेंस शोकेस टैग टीम मुकाबला जीता था।
ज़ाया ली अभी भी ब्लू ब्रांड का हिस्सा हैं और उनके पास कोई खास स्टोरीलाइन नहीं है।
नटालिया SmackDown ब्रांड का हिस्सा हैं और अभी किसी खास स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं है।
नेओमी को पिछले साल सस्पेंड कर दिया गया था और रिपोर्ट के अनुसार उनका कंपनी के साथ सफर समाप्त हो चुका है।
टोनी स्टॉर्म को WWE से निकाला जा चुका है और इस समय AEW में परफॉर्म कर रही हैं।
अलाया इस समय चोटिल चल रही हैं और उनकी वापसी को लेकर अभी कोई अपडेट नहीं आया है।
शॉट्जी ब्लैकहार्ट SmackDown ब्रांड का हिस्सा हैं और उन्हें नई स्टोरीलाइन की जरुरत है।
साशा बैंक्स को पिछले साल सस्पेंड किया गया था और इसके बाद WWE के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया। अब वो NJPW में परफॉर्म कर रही हैं।
द उसोज SmackDown ब्रांड का हिस्सा हैं और उनकी दुश्मनी केविन ओवेंस-सैमी ज़ेन के खिलाफ चल रही हैं।
द वाइकिंग रेडर्स के एरिक और आईवार अभी भी ब्लू ब्रांड का हिस्सा हैं। हाल ही में उन्हें स्ट्रोमैन और रिकोशे के खिलाफ हार मिली।
एंजल गार्जा - हम्बर्टो कारिलो SmackDown का हिस्सा हैं और उनके पास कोई भी स्टोरीलाइन नहीं है।
Hit Row SmackDown का पार्ट हैं और उन्हें भी नई शुरुआत का इंतजार है।
द न्यू डे के कोफी किंग्सटन चोटिल होने के कारण एक्शन से बाहर हैं। वुड्स अभी भी ब्लू ब्रांड का हिस्सा हैं।