प्रोफेशनल रैसलिंग में वो सब होता है जो आप और कहीं नहीं देख सकते है। यहां पर ग्लैमर से लेकर हर तरीके का काम होता है। अच्छे शरीर वाले रैसलर्स फैंस के फेवरेट बन जाते हैं और फैंस उन रैसलरों जैसा बनने की कोशिश में लग जाते हैं। WWE में हिट होने के लिए एक रैसलर को लगभग हर कला आनी चाहिेए। माइक स्किल, लड़ने की क्षमता, फैंस को अपनी ओर आकर्षित करना, ये कुछ तरीके जिसे सुपरस्टार हमेशा करते है। लेकिन ये कला हर किसी सुपरस्टार के पास नहीं होती है। बड़े से बड़े सुपरस्टार भी हमेशा कुछ ना कुछ नया करता है। यहां तक की सुपरस्टार किसी दूसरे सुपरस्टार की नकल उतारकर उसकी वेश भूषा में रिंग में पहुंच जाते है। ऐसे ही सुपरस्टार्स पर एक नजर, जिन्होंने दूसरे सुपरस्टार के गैटअप में आकर फैंस को अपनी ओर आकर्षित किया। # शॉन माइकल्स जब शेन मैकमैहन बन कर आए