WWE: WWE सुपरस्टार एमा (Emma) और रिडिक मॉस (Riddick Moss) ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए फैंस को खुशखबरी दी है। ये दोनों सुपरस्टार्स करीब एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और इन दोनों ने हाल ही में सगाई कर ली। बता दें, एमा ने पिछले साल रोंडा राउज़ी (Ronda Rousey) के स्मैकडाउन (SmackDown) विमेंस चैंपियनशिप ओपन चैलेंज का जवाब देते हुए WWE में अपनी वापसी की थी। View this post on Instagram Instagram Postएमा ने हाल ही सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया कि रिडिक मॉस ने उन्हें प्रपोज किया और उन्होंने हां कह दिया। एमा ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई से जुड़ी कई तस्वीरें भी पोस्ट की। इसके साथ ही उन्होंने अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा-"मैंने पूछने से पहले मन में लाखों बार हां कह दिया था।"WWE में एमा और रिडिक मॉस को ऑन-स्क्रीन साथ काम करने का मौका मिल चुका है View this post on Instagram Instagram Postइस साल की शुरूआत में एमा और रिडिक मॉस का WWE टीवी पर कपल के रूप में इस्तेमाल होना शुरू हुआ था। इसके बाद रिडिक मॉस को गुंथर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला था। हालांकि, रिडिक को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। रिडिक मॉस & एमा का रियल लाइफ कपल कैरियन क्रॉस & स्कार्लेट के खिलाफ फिउड भी देखने को मिल चुका है। इस फिउड के दौरान WWE ने इन दोनों जोड़ियों के बीच मिक्स्ड टैग टीम मैच कराया था।इस मैच में कैरियन क्रॉस & स्कार्लेट की टीम विजयी रही थी। बता दें, कुछ समय पहले हुए WWE ड्राफ्ट में रिडिक मॉस & एमा को SmackDown से हटाकर Raw का हिस्सा बनाया गया था। WWE ने पिछले साल रिडिक मॉस को बेबीफेस के रूप में पुश देने की कोशिश की थी और उन्हें आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच का विजेता भी बनाया था। हालांकि, इसके बावजूद रिडिक मॉस खुद को फैंस के बीच लोकप्रिय नहीं बना पाए थे। एमा भी WWE में वापसी के बाद से ही अभी तक कुछ खास नहीं कर पाई हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।