"WWE के विंस मैकमैहन और आपके बीच कैसी रिलेशनशिप है?"
जब भी WWE रेसलर्स की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने की बात आती है तब फैंस के मन में ये सवाल ज़रूर आता है। मैकमैहन WWE के मालिक हैं और अबतक वह इतने सारे रेसलर्स के साथ काम कर चुके हैं कि इसकी गिनती भी नहीं की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों रोमन रेंस और द रॉक के बीच WrestleMania में मैच जरूर होना चाहिए
कई रेसलर्स ने इस सवाल का जवाब अपने काम के जरिये दिया है जबकि कुछ रेसलर्स ने काफी कोशिश करने के बाद मैकमैहन के साथ अच्छे सम्बन्ध बनाए हैं।
कुछ तो उनके इतने करीब हैं कि वो WWE चेयरमैन को अपने पिता समान भी मानते हैं। मैकमैहन के असली बेटे शेन मैकमैहन को छोड़कर आइये जानते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में मैकमैहन के काफी ज्यादा करीब हैं या फिर थे।
#5 पूर्व WWE सुपरस्टार कर्ट एंगल
कर्ट एंगल एक समय पर WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे। WWE में आने से पहले ही उन्होंने अपना नाम बना लिया था मगर जब उन्होंने रेसलिंग की दुनिया में कदम रखा तब मैकमैहन ने उन्हें काफी सपोर्ट किया।
एंगल ने एक इंटरव्यू के दौरान विंस को अपने पिता समान बताया था। हालाँकि फिर उन्होंने ये भी कहा कि इससे उन्हें बिज़नेस डील करते हुए काफी परेशानी भी होती थी। अक्सर उन्हें लगता था कि उन्हें अपने काम के बदले ज्यादा पैसे नहीं मिल रहे हैं लेकिन वह इस बारे में ज्यादा कुछ कहते नहीं थे।
हाल में ही एंगल WWE से रिटायर हुए और फिर एक बैकस्टेज प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे थे। हालाँकि पिछले कुछ महीनों में WWE ने जिन रेसलर्स को रिलीज़ किया उनमें एंगल भी शामिल थे।