#4 मर्फ़ी और एलिस्टर ब्लैक
Ad

मर्फ़ी और एलिस्टर ब्लैक की जोड़ी शायद जल्द ही WWE में देखने को मिल सकती हैं। अबतक कंपनी कई बार दो दुश्मनों को एक टैग टीम बना चुकी है।
ये बताने की जरूरत नहीं है कि ये दोनों मिलकर टैग टीम डिविज़न में धमाका मचा सकते हैं। फ़िलहाल मर्फ़ी, सैथ रॉलिंस के साथ टैग टीम में हैं लेकिन वो यहाँ ज्यादा दिन और नहीं टिकने वाले हैं। दोनों के बीच दरार को बन ही चुकी है। अब बस देरी है WWE के इन दोनों को अलग करने की। दूसरी ओर एलिस्टर ब्लैक ने हाल ही में हील टर्न किया है।
Edited by Ishaan Sharma