#3 डॉमिनिक मिस्टीरियो और हम्बर्टो कारिलो
Ad

इस समय डोमिनिक, सैथ रॉलिंस के साथ एक बड़ी स्टोरीलाइन में हैं। जब इन दोनों की दुश्मनी ख़त्म होगी तब WWE डॉमिनिक और उनके अच्छे दोस्त कारिलो के साथ एक टैग टीम में डाल सकती है। दोनों ने कई मौक़ों पर एक साथ मैच भी लड़ा है मगर अबतक ये दोनों ने टैग टीम नहीं बनाई है।
दोनों मेक्सिकन विरासत के हैं और इस वजह से इन दोनों की टैग टीम भी अच्छी लगेगी। एक तरफ मिस्टीरियो के बेटे को रॉ में काफी ज्यादा दिखाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर कारिलो का ख्याल शायद WWE को ज्यादा नहीं आता है।
Edited by Ishaan Sharma