#2 बियांका ब्लेयर और नेओमी
Ad

बियांका ब्लेयर और नेओमी WWE की सबसे शानदार महिला रेसलर्स में से एक हैं। इन दोनों को अगर टैग टीम में डाल दिया जाता है तो विमेंस डिविज़न को एक ऐसी जोड़ी मिल जाएगी जिसे रोकना लगभग नामुमकिन होगा। WWE नेओमी के ऊपर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही है इस वजह से उन्हें टैग टीम में आने से काफी फायदा होगा। फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं।
हाल में ही मैंडी रोज और डाना ब्रूक ने टीम बनाई है और इन्ही के साथ लाना और नटालिया की जोड़ी भी देखने को मिलेगी। अगर ब्लेयर और नेओमी की जोड़ी बनती है तो इन दो टीम्स को कड़ी टक्कर मिलेगी।
Edited by Ishaan Sharma