#1 एंड्राडे और शेमस
Ad

एंड्राडे और शेमस ने ये साबित किया है कि टैग टीम में रहते हुए दोनों शानदार काम करते हैं। दोनों ने अलग अलग टीम्स में रहकर इस बात का सबूत फैंस को दिया था। इस समय दोनों ही रेसलर्स WWE में भटके हुए हैं। ऐसा लगता है कंपनी के पास इन दोनों के लिए कुछ नहीं है।
अगर शेमस और एंड्राडे को एक टैग टीम में डाल दिया जाए तो काफी अच्छा होगा। दोनों रेसलर्स काफी शानदार हील्स हैं और इस वज़ह से इनकी टीम भी शानदार ही होगी।
Edited by Ishaan Sharma