WWE से Vince McMahon द्वारा रिटायरमेंट का ऐलान करने के बाद Superstars हुए भावुक, ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की आई बाढ़

विंस मैकमैहन की रिटायरमेंट पर दिग्गजों ने ट्विटर पर दी प्रतिक्रिया
विंस मैकमैहन की रिटायरमेंट पर दिग्गजों ने ट्विटर पर दी प्रतिक्रिया

Vince Mcmahon: WWE की बागडोर साल 1982 में पहली बार संभालने के बाद विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) ने भी नहीं सोचा होगा कि आगे चलकर वो WWE को दुनिया का सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग प्रमोशन बना पाएंगे। पिछले कुछ सालों में उनके काम करने के तरीके की आलोचना होती रही है क्योंकि उनके क्रिएटिव आइडियाज़ इवेंट्स की रेटिंग्स को बेहतर नहीं कर पा रहे थे।

अब आखिरकार उन्होंने एक ट्वीट के जरिए 77 साल की उम्र में रिटायरमेंट की घोषणा की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,

"77 साल की उम्र में अब मेरे रिटायर होने का समय आ गया है। WWE यूनिवर्स का तहे दिल से धन्वयाद।"

विंस मैकमैहन ने 4 दशकों के समय तक इस प्रमोशन की लैगेसी को आगे बढ़ाया, लेकिन उनके रिटायर होने से जैसे एक युग का अंत हो चला है और इस दौरान उन्हें कई अच्छे दोस्त मिले, जिन्होंने विंस के रिटायर होने पर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया है।

WWE दिग्गजों ने विंस मैकमैहन की रिटायरमेंट पर प्रतिक्रिया दी

रिक फ्लेयर ने कहा, "विंस मैकमैहन, जबसे मैंने रेसलिंग बिजनेस में कदम रखा है, तभी से आपने मेरे जीवन को हर रोज एक नई दिशा दिखाई है। आप अकेले ऐसे प्रमोटर रहे, जिन्होंने मुझे हमेशा एक असली रेसलर के तौर पर प्रस्तुत किया और हमेशा मेरा सम्मान किया। आपने इस इंडस्ट्री के लिए जो किया, वो अविश्वसनीय है और कोई इसमें आपकी बराबरी नहीं कर सकता।"

विकी गुरेरो ने कहा, "विंस मैकमैहन के रिटायर होने की खबर पर विश्वास कर पाना मुश्किल हो रहा है। विंस, मेरे परिवार को प्यार देने के लिए धन्यवाद। मैंने ना केवल प्रोफेशनल बल्कि व्यक्तिगत तौर पर भी आपसे बहुत कुछ सीखा है।"

टाइटस ओ'नील ने कहा, "आपने इस इंडस्ट्री के लिए जो सब किया, उसके लिए धन्यवाद।"

केविन नैश ने कहा, "विंस मैकमैहन, मुझपर भरोसा दिखाने और एक आगे बढ़ने का अवसर देने के लिए धन्यवाद। अगर आप ना होते तो शायद मैं इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाता।"

मैंडी रोज़ ने कहा, "आपने जो सब हमारे लिए किया, उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।"

मिक फोली ने कहा, "आपका जितना धन्यवाद करूं, उतना कम है। विंस, आपने मेरा जीवन बदल कर रख दिया।"

डैना ब्रुक ने कहा, "विंस मैकमैहन, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और आपके लिए सम्मान भी प्रकट करती हूं। आपने हमेशा मुझपर भरोसा दिखाया और हमारे बीच जो भी बातें हुईं, उन्हें हमेशा याद रखूंगी। आप बहुत याद आएंगे।"

पेज ने कहा, "विंस, आपका धन्यवाद। आपने हमेशा मेरे साथ अच्छा व्यवहार किया और आपने जो रेसलिंग के लिए किया, उसके लिए आपका आदर करती हूं।"

निकी और ब्री बैला ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "विंस, हमें अवसर देने, भरोसा जताने और खराब यादों को भुलाने में मदद के लिए आपका धन्यवाद। आपसे मुझे जो भी सीखने को मिला, उसके लिए मैं आपका ऋण कभी नहीं उतार पाऊंगी।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now