Stars Switched Brands: WWE Raw और SmackDown में पिछले कुछ महीनों में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। रॉ (Raw) के Netflix डेब्यू एपिसोड के बाद ट्रांसफर विंडो के तहत कुछ स्टार्स के ब्रांड में बदलाव हो गया है। SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में चार सुपरस्टार्स का ब्रांड बदला गया। दोनों शो अलग-अलग नेटवर्क पर प्रसारित होने के कारण कंपनी को बड़ा कदम उठाना पड़ रहा है। WWE की अभी प्राथमिकता दोनों वीकली शो को संतुलित करने की है।
SmackDown के एपिसोड में निक एल्डिस ने बैकस्टेज कुछ साहसिक निर्णय लिए। ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी पिछले कुछ समय से हील के रूप में साथ काम कर रहे हैं। दोनों स्टार्स ने फैंस को प्रभावित करने की अभी तक पूरी कोशिश की है। ब्लू ब्रांड में निक ने ग्रेसन से बैकस्टेज मुलाकात की और बताया कि वो अपने टैग टीम पार्टनर के साथ Raw में जा रहे हैं। वैसे ऑस्टिन और वॉलर के लिए ये अच्छा कदम साबित हो सकता है। रेड ब्रांड में उन्हें बड़े मौके मिलने के पूरे चांस हैं।
द मिज़ लंबे समय से Raw का हिस्सा थे। अब उनका जलवा SmackDown में देखने को मिलेगा। रेड ब्रांड में भी उनका काम काफी अच्छा था लेकिन कंपनी ने उन्हें झटका दिया है। मिज़ ब्लू ब्रांड के फैंस का मनोरंजन करेंगे। उनकी Wyatt Sick6 के साथ दुश्मनी जारी रह सकती है। पिछले हफ्ते पहले अंकल हाउडी के गुट को भी Raw से SmackDown में शिफ्ट कर दिया गया था। आप सभी जानते हैं कि मिज़ लंबे समय से कंपनी में काम कर रहे हैं।
जजमेंट डे के साथ राइवलरी के बाद WWE ने डेमियन प्रीस्ट को लेकर भी बड़ा कदम उठाया है। उन्हें अब SmackDown का हिस्सा बना दिया गया है। उन्होंने इस हफ्ते कार्मेलो हेज के खिलाफ मैच में शानदार जीत हासिल की। ब्लू ब्रांड में प्रीस्ट को अब बड़े मौके मिल सकते हैं। आगे जाकर वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप पिक्चर में भी आ सकते हैं।
क्या अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के खिलाफ डेमियन प्रीस्ट को मिलेगा मौका?
SmackDown के शो में बैकस्टेज डेमियन प्रीस्ट की मुलाकात कोडी रोड्स के साथ हुई थी। कोडी ने प्रीस्ट का ब्लू ब्रांड में स्वागत किया। रोड्स के जाने के बाद डेमियन ने फ्यूचर में उनके साथ मैच के संकेत दिए। उन्हें अगर ये मौका मिलता है तो अच्छी बात है। बहुत जल्द WWE द्वारा पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को बड़ा पल दिया जा सकता है।