WWE के कई सुपरस्टार हॉलीवुड की फिल्मों में नज़र आते हैं और उनकी फिल्मों के नाम काफी बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी दर्ज़ हैं। WWE के दिग्गज सुपरस्टार रॉक (The Rock) हॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार हैं और सबसे ज्यादा कमाने वाले अभिनेताओं में शुमार हैं। उनके अलावा बतिस्ता (Batista) भी Marvel की फिल्मों में नज़र आते हैं, जिसकी पूरे दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोविंग है। WWE में इन दिनों काफी कम दिखने वाले जॉन सीना (John Cena) भी आजकल फिल्मों में नज़र आने लगे हैं और उनकी भी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।
दुनियाभर में अभी तक 55 फिल्मों ने 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई की है, जिसमें 5 फिल्मों में WWE सुपरस्टार्स भी मौजूद हैं।
आइये नज़र डालते हैं वर्ल्डवाइड WWE सुपरस्टार्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों पर:
#1 बतिस्ता, एवेंजर्स: एंडगेम (Avengers: Endgame)
बतिस्ता ने 2019 में आई फिल्म एवेंजर्स: एंडगेम में ड्रैक्स द डिस्ट्रॉयर का किरदार निभाया था। मार्वल स्टूडियोज की इस फिल्म ने दुनिया भर में 2.8 बिलियन डॉलर की कमाई की थी और आज तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में दूसरे स्थान पर है। हालाँकि रिलीज़ के वक़्त इस फिल्म ने Avatar का रिकॉर्ड तोड़ा था, लेकिन 2021 में चीन में रिलीज़ होने के बाद Avatar ने फिर से पहला स्थान हासिल किया।
नोट - अवतार पार्ट 2 अब वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में तीसरे स्थान पर है। ऊपर के ट्वीट में रिकॉर्ड दिसंबर 2022 तक ही अपडेट है।
#2 बतिस्ता, एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर (Avengers: Infinity War)
2018 में आई फिल्म एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर में भी बतिस्ता ने ड्रैक्स द डिस्ट्रॉयर का किरदार ही निभाया था। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2.05 बिलियन डॉलर की कमाई की थी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में छठे स्थान पर है।
#3 रॉक, फास्ट & फ्यूरियस 7 (Fast & Furious 7)
हॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार्स में शामिल ड्वेन जॉनसन (Dwayne Johnson) ने 2015 में आई फिल्म फ्यूरियस 7 में ल्यूक हॉब्स का किरदार निभाया था और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1.5 बिलियन डॉलर की कमाई की थी। सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में यह 11वें स्थान पर है।
#4 जॉन सीना, बार्बी (Barbie)
2023 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बार्बी में जॉन सीना ने केनमेड का किरदार निभाया था। हालाँकि इस फिल्म में सीना का कैमियो रोल ही था, लेकिन फिल्म ने 1.44 बिलियन डॉलर की कमाई करके सबको चौंका दिया। सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में यह फ़िलहाल 15वें स्थान पर है।
#5 रॉक, फास्ट & फ्यूरियस 8 (Fast & Furious 8)
2017 में आई फिल्म फेट ऑफ द फ्यूरियस (फास्ट & फ्यूरियस 8) में रॉक ने फिर से ल्यूक हॉब्स का किरदार निभाया था और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1.23 बिलियन डॉलर की कमाई की थी। सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में यह 24वें स्थान पर है।
#6 रॉक, जुमान्जी: वेलकम टू द जंगल (Jumanji: Welcome to The Jungle)
2017 में आई जुमान्जी: वेलकम टू द जंगल में रॉक ने स्पेंसर गिलपिन का किरदार निभाया था और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 995 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में यह 56वें स्थान पर है।
#7 बतिस्ता, गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 2 (Guardians of the Galaxy Vol. 2)
2017 में आई गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी के दूसरे पार्ट में बतिस्ता ने ड्रैक्स द डिस्ट्रॉयर का किरदार निभाया था और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 863 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में यह 85वें स्थान पर है।
#8 बतिस्ता, गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3 (Guardians of the Galaxy Vol. 3)
मई 2023 में आई गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी के तीसरे पार्ट में बतिस्ता ने संभवतः आखिरी बार ड्रैक्स द डिस्ट्रॉयर का किरदार निभाया और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 845 मिलियन डॉलर की कमाई की है। सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में यह 93वें स्थान पर है।
#9 रॉक, जुमान्जी: द नेक्स्ट लेवल (Jumanji: The Next Level)
2019 में आई जुमान्जी: द नेक्स्ट लेवल में रॉक ने डॉक्टर ब्रेवस्टोन का किरदार निभाया था और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 801 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में यह 103वें स्थान पर है।
#10 रॉक, फास्ट & फ्यूरियस 6 (Fast & Furious 6)
2017 में आई फिल्म फेट ऑफ द फ्यूरियस (फास्ट & फ्यूरियस 6) में रॉक ने ल्यूक हॉब्स का ही किरदार निभाया था और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 788 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में यह 110वें स्थान पर है।
स्पेशल मेंशन
रॉक एवं रोमन रेंस, हॉब्स & शॉ (Hobbs And Shaw)
2019 में फास्ट & फ्यूरियस की स्पिन-ऑफ फिल्म हॉब्स & शॉ में रॉक ने ल्यूक हॉब्स का ही किरदार निभाया था और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 770 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। इसी फिल्म में WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने भी एक छोटा सा रोल निभाया था और वह रॉक के भाई बने थे। WWE सुपरस्टार्स की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में यह 12वें स्थान पर है।
John Cena (Fast And Furious 9: The Fast Saga & Fast X)
2021 में WWE सुपरस्टार जॉन सीना की फिल्म द फ़ास्ट सागा (फ़ास्ट & फ्यूरियस 9) रिलीज़ हुई थी, जिसमें उन्होंने जैकब टोरेटो का किरदार निभाया था। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 726 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। WWE सुपरस्टार्स की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में यह 14वें स्थान पर है।
इसके अलावा मई 2023 में आई फ़ास्ट X में भी जॉन सीना ने जैकब टोरेटो का किरदार निभाया और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 706 मिलियन डॉलर की कमाई की और WWE सुपरस्टार्स की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों में यह 15वें स्थान पर है।