अमेरिका का नॉर्थ कैरोलाइना इस समय चक्रवाती तूफान और भारी बारिश की वजह से पैदा हुए बाढ़ के हालातों से जूझ रहा है। इस तूफान और बाढ़ की वजह से लोग अपने घरों से पलायन करने को मजूबर हैं। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, करीब 20 लोगों की इस तूफान की वजह से जान जा चुकी है। भारी बारिश की वजह से कई नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है।
WWE में अमेरिका के अलग-अलग कोनों से सुपरस्टार आते हैं। WWE के पूर्व दिग्गज मैट हार्डी और रिवाइवल टीम के सदस्य स्कॉट डॉसन का परिवार बाढ़ की चपेट में आया है और उनके घरों में पानी भी घुस गया है। WWE ने अपने शो और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक मदद पहुंचाने की अपील की है।
आपको याद होगा कि कुछ महीनों पहले मैट हार्डी और ब्रे वायट के बीच हार्डी कम्पाउंड में मैच हुआ था, जोकि मैट हार्डी का घर था। बाढ़ की वजह से उस कम्पाउंड में पानी घुस गया है। मैट हार्डी ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी और हाल-चाल पूछने वाले लोगों को शुक्रिया कहा। मैट ने लिखा, "मेरा परिवार तूफान के बाद सुरक्षित है। हार्डी कम्पाउंड में पूरी तरह से पानी घुस गया और हम पानी निकालने की भरसक कोशिश कर रहे हैं। हमारी सुध लेने वालों का शुक्रिया।"
To everyone who has checked on us, my family is safe following the hurricane. The Hardy Compound is badly flooded & we’re nonstop working to dry out & salvage what we can. Thanks you for checking on us & asking about our safety & the condition of our property. We appreciate it.
— MATTHEW MOORE HARDY (@MATTHARDYBRAND) September 18, 2018
रॉ की टैग टीम रिवाइल के सदस्य ने भी ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए बताया, "हमारा घर बाढ़ में डूब चुका है और हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। अपने होमटाउन पर आई इस आपदा से व्यथित हूं। प्लीज लोगों की मदद करिए।"
— MATTHEW MOORE HARDY (@MATTHARDYBRAND) September 17, 2018
Published 19 Sep 2018, 17:00 ISTMy family’s home underwater. Conditions are only getting worse there. My heart aches for my hometown. Please help any way you can. Thank you. https://t.co/STsRWL9i3m
— Scott Dawson (@ScottDawsonWWE) September 17, 2018