साउथ अफ्रीका गए WWE सुपरस्टार्स टैक्सी में बैठे, ड्राइवर का खुशी के मारे हुआ बुरा हाल

WWE दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रैसलिंग कंपनी है। इसके फैंस दुनिया के हर कोने में फैले हुए हैं। सोशल मीडिया की वजह से WWE की पहुंच लगभग सभी देशों तक हो गई है। 150 से ज्यादा देशों में WWE के शो को टेलीकास्ट किया जाता है। कंपनी फैंस से जुड़ने के लिए ढेर सारे तरीके अपनाती है ताकि WWE को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके। WWE रॉ के सुपरस्टार्स इन दिनों साउथ अफ्रीका के दौरे पर हैं, जहां वो लाइव इवेंट के साथ-साथ दूसरे कामों में भी लगे हैं। रॉ के बाकी सुपरस्टार्स के साथ साउथ अफ्रीका गए टाइटस ओ'नील ने एक वीडियो पोस्ट की है, जिसे देखकर आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे। सैथ रॉलिंस, टाइटस, बेली और साशा बैंक्स ने साउथ अफ्रीका में ऊबर टैक्सी बुक की और वो उसमें जाकर बैठ गए। ड्राइवर अपनी गाड़ी में चारों सुपरस्टार्स को देखकर अपनी खुशी नहीं रोक पाया और जोर-जोर से हंसने लगा। ड्राइवर को यकीन ही नहीं हो रहा था कि उसकी गाड़ी में WWE के फेमस सुपरस्टार सैथ, बेली, साशा और टाइटस बैठे हुए हैं। ड्राइवर को हंसते देख सभी सुपरस्टार्स भी हंसने लगे। टाइट्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "अब तक का सबसे अच्छा ऊबर ड्राइवर। सैथ, बेली, साशा भी मेरी इस बात से सहमत होंगे। कैब ड्राइव सैमी जेन से मिलना चाहता था ताकि नाम के राइट्स के लिए उनसे लड़ सके।" टाइलस की बातों से लगता है कि कैब ड्राइवर का नाम भी सैमी जेन ही है।

Ad

साउथ अफ्रीका में मस्ती करते हुए WWE रॉ के सुपरस्टार्स।

Ad

Wow what a life

A post shared by Sasha Banks (@sashabankswwe) on

Getting after it in Cape Town today. #wwesouthafrica @wwe

A post shared by Seth Rollins (@wwerollins) on

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications