जॉन सीना न्यूज़: मास्क पहनकर नज़र आए 16 बार के WWE चैंपियन

Enter caption

प्रोफेशनल रैसलिंग में मैक्सिको के लगभग रैसलर मास्क पहनकर रैसलिंग करते हैं। मैक्सिको के रैसलर मास्क पहनने को सम्मान का प्रतीक मानते हैं। WWE में रे मिस्टीरियो, लिंस डोराडो, कलिस्टो, ग्रैन मैटेलिक जैसे सुपरस्टार्स मास्क पहनकर रैसलिंग करते हैं।

हंट्सविले लाइव इवेंट में एक बैकस्टेज सैगमेंट के दौरान जॉन सीना मास्क पहने हुए नजर आए। दरअसल WWE की एंकर डाशा, लूचा हाउस पार्टी टीम के तीनों रैसलरों कलिस्टो, ग्रैन मैटेलिक, लिंस डोराडो के साथ इंटरव्यू कर रही थीं। इस दौरान डाशा ने उनसे साल 2019 के प्लान के बारे में पूछा। तीनों ही सुपरस्टार्स एक-एक करके जवाब दे रहे थे, उसी दौरान जॉन सीना नीले रंग का मास्क पहनकर सामने आ गए।

16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना ने दोनों हाथ उठाकर लूचा हाउस पार्टी के सिग्नेचर मूव 'लूचा', 'लूचा' किया और वहां से चले गए। लूचा हाउस पार्टी के तीनों ही सुपरस्टार सोचने लगे कि ये कौन था। उसके बाद वहां से निकल लिए। आपको बता दें कि क्रिसमस के बाद से ही जॉन सीना लगातार लाइव इवेंट्स में नजर आ रहे हैं। इसके पीछे दो वजहें हो सकती हैं। पहले ये कि जॉन सीना अपनी फिल्मों का सारा काम पूरा कर चुके हैं और उनके पास अभी खाली समय है। इसके अलावा दूसरा कारण ये भी हो सकता है कि लाइव इवेंट्स में दर्शकों की संख्या में गिरावट आई है, इस वजह से जॉन सीना को लाइव इवेंटों में WWE द्वारा लाया जा रहा है।

द लूचा हाउस पार्टी WWE रॉ की टीग टीम हैं, जिसमें लिंस डोराडो, कलिस्टो, ग्रैन मैटेलिक शामिल हैं। इन तीनों ही रैसलरों में कलिस्टो सबसे अनुभव वाले हैं। कलिस्टो कई साल से WWE में शामिल हैं, जहां वो कई बार यूएस चैंपियन भी रह चुके हैं। इसके अलावा कलिस्टो, डोराडो और मैटेलिक तीनों 205 लाइव शो का भी हिस्सा थे।

Get WWE News in Hindi Here

Quick Links