SmackDown: WWE SmackDown में केविन ओवेंस (Kevin Owens) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के एंगल ने द ब्लडलाइन (The Bloodline) की स्टोरीलाइन को दिलचस्प बनाया हुआ है। पिछले हफ्ते रोमन रेंस ने ज़ेन का ओवेंस के साथ सिंगल्स मैच बुक किया गया था, जिसने इस हफ्ते के शो को हेडलाइन किया।दोनों रियल लाइफ फ्रेंड्स हैं, लेकिन ऐसे लड़ रहे थे जैसे सबसे बड़े दुश्मन हों। मैच में फ्लाइंग मूव्स लगते देखे गए और बैरिकेड का भी जबरदस्त तरीके से इस्तेमाल किया गया। उनमें से कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था, इसलिए मुकाबले में कई किकआउट्स देखने को मिले।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_On #SmackDown, Kevin Owens defeated Sami Zayn by DQ after The Usos & Solo Sikoa ambushed Owens & laid him out.#WWE113On #SmackDown, Kevin Owens defeated Sami Zayn by DQ after The Usos & Solo Sikoa ambushed Owens & laid him out.#WWE https://t.co/exYjMGGGq7रिंग में कांटेदार टक्कर देखने को मिल रही थी, लेकिन मैच के अंतिम क्षणों में द उसोज़ और सोलो सिकोआ ने एंट्री लेकर पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन पर हमला कर दिया, इसलिए ओवेंस को डिसक्वालिफिकेशन के जरिए विजेता घोषित किया गया।मगर मैच के बाद भी हील टीम ने ओवेंस पर खतरनाक तरीके से अटैक करना जारी रखा। उसोज़ और सिकोआ ने कहा कि ट्राइबल चीफ, ज़ेन के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। ओवेंस पर अटैक के बाद सभी मेंबर्स को रिंग में सेलिब्रेट करते देखा गया।WWE Royal Rumble 2023 में रोमन रेंस को चैलेंज करेंगे केविन ओवेंसद ब्लडलाइन ने केविन ओवेंस को इसलिए अपना निशाना बनाया हुआ है क्योंकि ओवेंस Royal Rumble 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं।Zachary Peralez@PeralezZachary2017 2021 2023 Roman Reigns vs Kevin Owens the third Match between them at the Royal Rumble #SmackDown #RoyalRumble12017 2021 2023 Roman Reigns vs Kevin Owens the third Match between them at the Royal Rumble #SmackDown #RoyalRumble https://t.co/nMKe4hIyawद उसोज़ समेत टीम के अन्य मेंबर्स चाहते हैं कि रोमन के खिलाफ रिंग में उतरने से पहले ओवेंस को पीट-पीटकर सबक सिखाया जाए। आपको याद दिला दें कि एक हालिया इवेंट में द ब्लडलाइन ने ओवेंस को उसी तरह स्टील चेयर के जरिए चोटिल करने की कोशिश की थी, जैसे उन्होंने कुछ समय पहले शेमस को किया था।अच्छी बात ये रही कि ओवेंस चोटिल होने से बचने में सफल रहे। Royal Rumble इवेंट में ओवेंस और रोमन एक-दूसरे को एक-एक बार हरा चुके हैं, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि तीसरी भिड़ंत में जीत दर्ज कर इस प्रतिद्वंदिता में किसे बढ़त मिलती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।