WWE के स्पेशल शो "सुपरस्टार्स की पाठशाला के नए एपिसोड का हाल ही में प्रीमियर किया गया। इस बार इस शो में पूर्व WWE NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) मौजूद थे। इस दौरान होस्ट गेलिन ने क्रॉस से भारत से जुड़े कुछ अनोखे सवाल पूछे। देखा जाए तो क्रॉस ऑन-स्क्रीन गंभीर किरदार में नजर आते हैं लेकिन इस शो के दौरान उनका अलग रूप देखने को मिला था।हालांकि, कैरियन क्रॉस अधिकतर सवालों का सही जवाब नहीं दे सके लेकिन उनके द्वारा दिए गए सवालों के जवाब काफी मजेदार थे। बता दें, क्रॉस उनसे पूछे गए 7 सवालों में से केवल 2 सवालों का सही जवाब दे सकें।क्रॉस को इस क्वीज शो के दौरान सबसे पहले पिचकारी (वाटर गन) की तस्वीर दिखाई गई और क्रॉस ने इसका गलत जवाब देते हुए इसे हाथी को लगाने वाली सुई बताया। इस दौरान क्रॉस केवल म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट और एक्सरसाइज करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लकड़ी के वस्तु को पहचान पाए थे। वहीं, क्रॉस ने वाटर गन के अलावा वाटर हैंडपंप, सर्विंग प्लेट, ग्रिडिंग स्टोन, रिक्शा मीटर वाले प्रश्न का भी गलत जवाब दिया था।WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस का मेन रोस्टर करियर View this post on Instagram A post shared by Official Karrion Kross © (@wwekarrionkross)कैरियन क्रॉस के WWE मेन रोस्टर करियर की शुरूआत कुछ अच्छी नहीं हुई थी और बता दें, क्रॉस को डेब्यू मैच में जैफ हार्डी के खिलाफ हार मिली थी। इस हार के साथ ही क्रॉस की अनडिफिटेड स्ट्रीक टूट गई थी और इससे उन्हें काफी नुकसान हुआ था। हालांकि, इस हार के बाद भी क्रॉस को डोमिनेंट सुपरस्टार के रूप में बुकिंग मिलती रही लेकिन अभी भी मेन रोस्टर में उनका पहला फ्यूड शुरू होना बाकी है।वर्तमान समय में क्रॉस Raw का हिस्सा हैं लेकिन पिछले कुछ हफ्तों में उन्हें मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया है। यह कहना मुश्किल है कि क्रॉस की इस तरह बुकिंग क्यों की जा रही है और वो इससे बेहतर बुकिंग डिजर्व करते हैं। क्रॉस NXT में खुद को साबित कर चुके हैं और उम्मीद है कि क्रॉस को आने वाले समय में WWE मेन रोस्टर में NXT जैसी सफलता मिलेगी।