WWE के खास शो 'सुपरस्टार्स की पाठशाला' के तीसरे एपिसोड का हाल ही में प्रीमियर किया गया। बता दें, इस शो के पहले एपिसोड में WWE लैजेंड गोल्डबर्ग (Goldberg) दिखाई दिए थे जबकि यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) शो के दूसरे एपिसोड का हिस्सा थे। वहीं, हाल ही में'प्रीमियर हुए 'सुपरस्टार्स की पाठशाला' के तीसरे एपिसोड में WWE सुपरस्टार निकी A.S.H (Nikki A.S.H) दिखाई दीं।इस खास शो के दौरान होस्ट गेलिन ने निकी A.S.H से भारत से जुड़े कुछ कठिन सवाल किये। इस शो के दौरान निकी को सबसे पहले स्पिनिंग टॉय (लट्टू) की तस्वीर दिखाई गई और निकी ने इस टॉय को पहचान लिया। इसके बाद निकी को क्रिकेट में विकेट के ऊपर लगे बेल (गिल्ली) की तस्वीर दिखाई गई और निकी ने इसका गलत जवाब दिया।इसके अलावा इस शो के दौरान निकी को क्लासिकल डांसर्स द्वारा पैर में पहने जाने वाली पायल की तस्वीर दिखाई गई और निकी इसे पहचान नहीं सकी। इन सब चीजों के अलावा निकी बेड (खटिया), मग की तस्वीर भी पहचान नहीं सकी। बता दें, इस शो के दौरान निकी A.S.H से कुल 7 सवाल किये गए जिसमें से निकी केवल 3 सवालों का सही जवाब दे सकी।निकी A.S.H वर्तमान समय में WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनी हुई हैं View this post on Instagram A post shared by Nikki Cross (@wwenikkiash)निकी A.S.H वर्तमान समय में रिया रिप्ली के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनी हुई हैं। निकी A.S.H पिछले महीने Raw के एक एपिसोड के दौरान रिया रिप्ली के साथ मिलकर नटालिया & टमीना को हराते हुए नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रही थीं। बता दें, कुछ समय पहले हुए WWE ड्राफ्ट में निकी A.S.H और रिया रिप्ली को Raw द्वारा रिटेन किया गया था।हालांकि, विमेंस टैग टीम चैंपियंस होने के नाते निकी A.S.H और रिया रिप्ली Raw के साथ-साथ SmackDown में भी नजर आ सकती हैं। बता दें, निकी इस साल की विमेंस MITB विजेता हैं और उन्होंने अपने ब्रीफकेस को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ कैश इन करके Raw विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। हालांकि, SummerSlam में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच को जीतकर शार्लेट एक बार फिर Raw विमेंस चैंपियन बन गई थीं।