टेड डीबीस से लेकर डोनाल्ड ट्रम्प तक WWE ने कभी भी किसी स्टोरीलाइन पर खर्चा करने में कोई कमी नहीं की। स्क्रीन पर दर्शकों को दिखाने के लिए WWE के रैसलर्स और मैनेजर ने बहुत कुछ किया है।
लेकिन ऑफ़ स्क्रीन भी रैसलर्स बड़े खर्चीले होते हैं, लेकिन अच्छी बात ये है कि यहाँ पर वे दिखावा नहीं करते।
ये रहे ऐसे ही कुछ 5 रैसलर्स:
#1 जॉन सीना की कारें
जॉन सीना WWE के बड़े रैसलर हैं और बड़े रैसलर्स को तगड़े पैसे भी मिलते हैं। सीना इन पैसों का इस्तेमाल महंगी कारें खरीदने में करते हैं। उनके पास 1960, 1970 और 2000 के दशक की कारें हैं।
उनके पास कुल दर्जन भर कारें हैं, जिसमें से अमेरिकी कंपनी फोर्ड, डॉज और शेवरले की कार भी शामिल है। और आपको लगता था कि एडी ग्युरेरो और ऐजे स्टाइल्स के पास ही सबसे ज्यादा कार हैं। शायद किसी दिन सीना एरीना में अपनी पुरानी कार्वेट लेकर आएं।