#3 हकु के लिए ट्रक
यह इतनी बड़ी बात तो नहीं है, लेकिन फिर में इसे लिस्ट में जगह बनती है। इसके लिए हमे इसकी बैक स्टोरी जानने की ज़रूरत है। क्योंकि हकु (मेंग) ने ड्वेन "द रॉक" जॉनसन को WWE ट्रायआउट मैच के लिए अपने ट्रंक उधार दिए थे। इसलिए रॉक ने हकु जिन्हें वें अपना अंकल बुलाते हैं, उन्हें साल 2015 में फोर्ड की ट्रक भेंट दी। द रॉक फोर्ड के प्रवक्ता हैं और इस बात का पता नहीं की उन्होंने इसे कितने में ख़रीदा। लेकिन ये बात अच्छी है की उन्होंने अपने साथी की मदद याद रखी।
Edited by Staff Editor