पूर्व WWE सुपरस्टार उमागा ने 4 दिसंबर 2009 को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। हालांकि उनके जाने के 8 साल बाद भी आज भी उन्हें कंपनी में याद किया जाता है। इस दुखद दिन WWE सुपरस्टार्स ने उमागा को याद किया और अपने सोशल अकाउंट के जरिए उनके लिए अपना प्यार दिखाया। 13 बार के WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने लिखा, "8 साल पहले मैंने और कई लोगों ने एक सच्चे दोस्त को खो दिया था। रिंग में उनका काम शानदार था और उनके साथ रहने में हमेशा ही मजा आता था।"
WWE हॉल ऑफ फेमर ऐज ने लिखा, "8 साल हो गए हैं, अभी भी तुम काफी याद आते हों।"
पूर्व यूएस चैंपियन रूसेव ने लिखा, "मेरे सबसे पसंदीदा रैसलर। उम्मीद करता हूं कि मैं भी एक दिन उनके जैसा बनूं। भगवान उनका आत्मा को शांति दें।"
आपको बता दें कि उमागा प्रोफेशनल रैसलिंग में 15 साल तक रहे और इस बीच वो WWE, टीएनए और दूसरी रैसलिंग प्रमोशन का भी हिस्सा रहे हैं। उमागा का WWE में अंतिम मैच सीएम पंक के खिलाफ था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। आज भले ही उमागा हमारे बीच में नहीं है, लेकिन फिर भी उनकी यादें आज भी साथी सुपरस्टार्स और फैंस में जीवित है।