मैंडी रोज़, डैना ब्रूक, कार्मेला और सोन्या डेविल
फैंस के सामने ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में मैंडी रोज़ ने सोन्या डेविल के साथ टीम बनाकर कार्मेला और डैना ब्रूक को मात दी थी। उस मैच में एक-दूसरे की दुश्मन रहीं रोज़ और ब्रूक अब टैग टीम पार्टनर बन चुकी हैं। दूसरी ओर रोज़ की पूर्व पार्टनर रहीं सोन्या डेविल अब WWE में अथॉरिटी फिगर का रोल निभा रही हैं। वहीं कार्मेला के लिए पिछले कुछ महीने उतार चढ़ाव भरे रहे हैं। उन्हें विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में जगह मिली, लेकिन शो से कुछ दिन पहले ही उन्हें लिव मॉर्गन से रिप्लेस कर दिया गया है।
Edited by Aakanksha