द मिज़-जॉन मॉरिसन, द न्यू डे, द उसोज़, डॉल्फ जिगलर-रॉबर्ट रूड, लूचा हाउस पार्टी और हैवी मशीनरी
इन सभी टीमों के बीच गौंटलेट मैच लड़ा गया और इसका विजेता Elimination Chamber पीपीवी के SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच के अंत में एंट्री लेने वाला था, अंत में जिगलर और रूड को इस मैच में जीत मिली थी। WrestleMania Backlash में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ मैच में द मिज़ चोटिल हो गए थे, लेकिन अभी भी ऑन-स्क्रीन नजर आ रहे हैं, वहीं मॉरिसन अभी भी उनके पार्टनर बने हुए हैं और खास बात ये है कि मॉरिसन MITB लैडर मैच का भी हिस्सा हैं।
द न्यू डे के लिए कोफी किंग्सटन और बिग ई ने इस मैच में एंट्री ली थी। बिग ई Draft 2020 के बाद द न्यू डे से अलग होकर सफल सिंगल्स सुपरस्टार बनने की राह पर आगे निकल पड़े हैं, इस दौरान वो WWE आईसी चैंपियन भी बने। वहीं उनके पार्टनर कोफी को इस समय ज़ेवियर वुड्स का साथ मिल रहा है।
द उसोज़ इस समय अपने ट्राइबल चीफ और WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की मदद करते हुए नजर आते हैं। दूसरी ओर जिगलर और रूड अभी भी टैग टीम पार्टनर्स हैं और कुछ समय पहले SmackDown टैग टीम चैंपियंस बने हुए थे।
द लूचा हाउस पार्टी अभी किसी खास स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन अपने आखिरी मुकाबले में उन्हें मेस और टी-बार की टीम पर जीत मिली थी। अंत में द हैवी मशीनरी के मेंबर रहे टकर को WWE ने रिलीज़ कर दिया है, वहीं ओटिस अब चैड गेबल के साथ टीम बना चुके हैं।