TNA और ROH (रिंग ऑफ ऑनर) जैसे दुनिया के टॉप प्रो रेसलिंग प्रोमोशंस में काम कर चुके जिमी रेव (Jimmy Rave) नाम के रेसलर अब इस दुनिया में नहीं रहे और WWE सुपरस्टार्स ने भी उनके निधन के प्रति शोक प्रकट किया है। आपको याद दिला दें कि करीब 2 महीने पहले जिमी ने पुष्टि की थी कि MRSA के संपर्क में आने से उनके दोनों पैरों को काट दिया गया है।पिछले साल नवंबर में खराब स्वास्थ्य के चलते उन्होंने प्रो रेसलिंग से रिटायरमेंट भी ली थी और अब केवल 39 साल की उम्र में वो दुनिया को अलविदा कह चले हैं। वो 2 बार NWA जूनियर हैवीवेट चैंपियन रहे और TNA में उन्होंने लांस रॉक और क्रिस्टी हेम के साथ टीम बनाकर काम किया, लेकिन उनकी टीम 'द रॉक एंड रेव इन्फेक्शन' कोई टाइटल अपने नाम नहीं कर पाई।वहीं ROH में उनकी एजे स्टाइल्स के साथ फ्यूड जबरदस्त रही, जहां वो 'The Embassy' नाम के फैक्शन के मुख्य मेंबर्स में से एक हुआ करते थे। साल 2008 में उन्होंने जापान के टूर पर Dragon Gate Wrestling और NJPW में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया था।TNA के भारत में हुए प्रोजेक्ट का हिस्सा भी रहेआपको याद दिला दें कि TNA (Impact Wrestling) ने साल 2011 और 2012 के समय में भारत में एक प्रोजेक्ट शुरू किया था, जिसे 'रिंग का किंग' (RKK) नाम दिया गया। उस समय TNA ने RKK वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और RKK टैग टीम चैंपियनशिप के लिए टूर्नामेंट्स का आयोजन करवाया।उस टैग टीम टूर्नामेंट में जिमी ने ज़ेमा इओन के साथ टीम बनाकर मैच लड़े, लेकिन क्वार्टरफाइनल राउंड में उन्हें सर ब्रूटस मैग्नस और सोंजय दत्त की टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। TNA के उस भारत के दौरे पर स्कॉट स्टाइनर और चावो गुरेरो जैसे नामी प्रो रेसलिंग सुपरस्टार्स नजर आए थे। रेसलिंग की दुनिया से बाहर जिमी कई सालों तक अमेरिकी राज्य जॉर्जिया की बारटो काउंटी में स्थित एक कल्याण और राहत केंद्र के डायरेक्टर भी रहे।कई WWE सुपरस्टार्स ने शोक प्रकट कियाAdam Pearce@ScrapDaddyAPGodspeed, my friend. 🙏1:51 AM · Dec 14, 20212177151Godspeed, my friend. 🙏 https://t.co/HetODOGemaWWE ऑफिशियल एडम पीयर्स ने ROH में जिमी रेव के साथ टैग टीम मैच की एक तस्वीर शेयर की है।PRIME Alexander@CedricAlexanderJimmy Rave played a significant role in the early years of my career. Every time I was able to see and talk to him it was a learning experience, rather it be in life or in between the ropes. Jimmy I love you and wish I could have done more for you#RIPJimmyRave9:36 AM · Dec 14, 202111712Jimmy Rave played a significant role in the early years of my career. Every time I was able to see and talk to him it was a learning experience, rather it be in life or in between the ropes. Jimmy I love you and wish I could have done more for you#RIPJimmyRaveWWE सुपरस्टार सेड्रिक एलेक्जेंडर ने लिखा, "जिमी रेव ने मेरे करियर के शुरुआती दिनों में मेरी बहुत मदद की। उनके साथ हर एक मुलाकात से मुझे काफी कुछ सीखने को मिलता था। जिमी तुम हमेशा मेरे दिल में रहोगे और काश कि मैं तुम्हारी मदद कर पाता।"Mick Foley@RealMickFoleyThis really hurts. Jimmy Rave has passed away. He was only 39. #RIPJimmyRave twitter.com/impactwrestlin…IMPACT@IMPACTWRESTLINGWe are deeply saddened to learn of the passing of James Guffey, otherwise known as Jimmy Rave. We offer our sincere condolences to his family & friends during this difficult time. Rave made his IMPACT debut in 2002 during The Asylum Years & became a mainstay of the X-Division.2:53 AM · Dec 14, 20211116102We are deeply saddened to learn of the passing of James Guffey, otherwise known as Jimmy Rave. We offer our sincere condolences to his family & friends during this difficult time. Rave made his IMPACT debut in 2002 during The Asylum Years & became a mainstay of the X-Division. https://t.co/43JId8rXuwThis really hurts. Jimmy Rave has passed away. He was only 39. #RIPJimmyRave twitter.com/impactwrestlin… https://t.co/cMfNxdpXDgWWE दिग्गज मिक फोली ने कहा, "इस खबर को सुनकर मेरा दिल टूट गया है। जिमी रेव की उम्र अभी केवल 39 साल थी।"MATT HARDY@MATTHARDYBRANDI wasn’t close with Jimmy Rave, but I was able to work with him on a few occasions. He was a kind, bright, talented young man. I’m very sad to hear about his death, especially considering he was so young & had a wife & children. I hope your soul finds peace, Jimmy.5:50 AM · Dec 14, 2021100568I wasn’t close with Jimmy Rave, but I was able to work with him on a few occasions. He was a kind, bright, talented young man. I’m very sad to hear about his death, especially considering he was so young & had a wife & children. I hope your soul finds peace, Jimmy. https://t.co/sCx7luwz2JWWE लैजेंड मैट हार्डी ने लिखा, "मैं जिमी रेव के ज्यादा करीब तो नहीं था, लेकिन कुछ मौकों पर उनके साथ काम जरूर किया। उनका स्वभाव बहुत विनम्र और वो बहुत टैलेंटेड रेसलर रहे। मैं उनके निधन की खबर को सुनकर बहुत दुखी हूं। उनकी उम्र बहुत छोटी थी, उनकी पत्नी है और बच्चे भी हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"