WWE और रेसलिंग बिजनेस के लिए बहुत बुरी खबर सामने आई है क्योंकि अब रेसलिंग के उस सितारे ने दुनिया को अलविदा बोल दिया है जो कभी विमेंस के लिए प्रेरणा हुआ करती थीं। पूर्व रेसलर डेफ्नी (Daffney) का 46 साल की उम्र में निधन हो गया है। डेफ्नी के परिवार ने उनकी मृत्यु की जानकारी दी थी। इस खबर के बाद पूरा रेसलिंग वर्ल्ड शोक में डूबा हुआ है। डेफ्नी ने WCW और इम्पैक्ट रेसलिंग जैसी कंपनियों में काम किया है लेकिन WWE में उन्होंने काम नहीं किया। डेफ्नी की मौत की असली वजह का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन बताया जा रहा है कि वो मेंटल हेल्थ का शिकार थीं। WWE ने भी ट्वीट कर अपनी शोक प्रकट किया। जबकि WWE के सुपरस्टार्स को डेफ्नी की मौत का सदमा लगा है। जिसको लेकर उन्होंने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। चलिए आपको बताते हैं कि WWE के रेसलर्स ने क्या कहा।WWE सुपस्टार्स ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त कीI am so saddened to hear about the passing of Daffney. She was a very talented performer who dedicated a lot of her life to entertaining others through her performances in the ring. I am sending my deepest condolences to her family and keeping Daffney in my prayers. pic.twitter.com/yWBnHl8LH6— Nattie (@NatbyNature) September 2, 2021(डेफ्नी के निधन के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है। वो एक बहुत ही प्रतिभाशाली टैलेंट थीं, जिन्होंने रिंग में अपने प्रदर्शन से दूसरों को एंटरटेन करने के लिए अपनी जिंदगी इस बिजनेस को समर्पित कर दी । मैं उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना भेज रही हूं और अपनी प्रार्थनाओं में डेफ्नी रख रही हूं।)I’m so sorry to everyone who knew and loved Daffney Unger.If you’re struggling with your mental health, please don’t be afraid to be a burden. Reach out for help. It saved my life. https://t.co/OInJczaaKz— Ettore “Big E” Ewen (@WWEBigE) September 2, 2021(मैं माफी मांगता हूं उन लोगों से जो डेफ्नी को प्यार करते थे। अगर आप में से कोई भी मेंटल हेल्थ से गुजर रहा है तो बोझ ना ले , सबसे पहले मदद मांगे क्योंकि ये आपकी जिंदगी बचा सकता है)So very sad. Pray for Daffney's loved ones. Mick is is right. If you need help, please call 800-273-8255. https://t.co/YL4guIESJP— Kane (@KaneWWE) September 2, 2021(बहुत बुरी खबर है ये )Daffney... you was an inspiration to many people. You was one of the women I looked up to in this business. Ahead of your time, leader of the misfits and is loved by everyone that got the pleasure to meet you.. RIP queen.. Heartbreaking.. #MentalHealthMatters— SARAYA (@RealPaigeWWE) September 2, 2021(डेफ्नी तुम काफी लोगों के लिए प्रेरणा थी। तुम वो थी जिसने मुझे प्रेरित किया इस बिजनेस में। अपने वक्त में तुम लीडर थीं और हर किसी ने तुम्हें प्यार दिया। )I did not have the pleasure of knowing @screamqueendaff but my heart breaks for her & everyone who did know her. Mental health is so very important & it’s important to always choose kindness. #RIPDaffney https://t.co/DeI7azdPjH— Lexi Kaufman (@AlexaBliss_WWE) September 2, 2021(मुझे इनसे मिलने का मौका नहीं मिला लेकिन मुझे बहुत दुख है डैफ के लिए और उन सभी के लिए जो इनको जानते थे । मेंटल हेल्थ काफी जरुरी होती है)We love you, Daff. https://t.co/PlxApuXBqn pic.twitter.com/OHgeUo1uwU— Bayley (@itsBayleyWWE) September 2, 2021(हम तुमसे प्यार करते हैं, डैफ)