WWE ने हाल ही में इस बात का एलान किया था कि 16 जनवरी से मिक्सड मैच चैलेंज टूर्नामेंट की शुरूआत होगी, जिसमें रॉ औऱ स्मैकडाउन लाइव के कई बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। इस शानदार टूर्नामेंट का प्रसारण फेसबुक पर भी किया जाएगा, जिसके साथ मिलकर WWE ने इस नए प्रोग्राम की शुरूआत की है। हालांकि इस एलान के बाद WWE सुपरस्टार्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं देने से पीछे नहीं हटे, जहां कुछ सुपरस्टार्स अपने टैग टीम पार्टनर को चुनने के लिए अपना विकल्फ ढूंढ रहे थे, तो कुछ ने इस एलान से काफी खुश नजर आए। फैंस WWE सुपरस्टार्स की प्रतिकियाओं को नीचे देख सकते हैं:
(इस समय ऐसा कोई भी नहीं होगा जो मेरा पार्टनर न बनना चाहेगा, इसके अलावा शायद ही मेरे खिलाफ कोई लड़ना चाहेगा)
(मैं और ब्रॉन स्ट्रोमैन अगर एक टीम बन जाए, तो हमें रोकना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा।)
(मैं मिक्सड मैच के लिए सबसे अच्छी फीमेल रैसलर हूं।)
(मैं मिक्सड मैच चैलेंज टूर्नामेंट के शुरू होने का इंतजार कर रही हूं।)
(आखिरी बार मैं मिक्स टैग टीम मैच में 6 साल पहले मेलबर्न में लड़ा था। )