WWE ने हाल ही में इस बात का एलान किया था कि 16 जनवरी से मिक्सड मैच चैलेंज टूर्नामेंट की शुरूआत होगी, जिसमें रॉ औऱ स्मैकडाउन लाइव के कई बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेने वाले हैं। इस शानदार टूर्नामेंट का प्रसारण फेसबुक पर भी किया जाएगा, जिसके साथ मिलकर WWE ने इस नए प्रोग्राम की शुरूआत की है। हालांकि इस एलान के बाद WWE सुपरस्टार्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं देने से पीछे नहीं हटे, जहां कुछ सुपरस्टार्स अपने टैग टीम पार्टनर को चुनने के लिए अपना विकल्फ ढूंढ रहे थे, तो कुछ ने इस एलान से काफी खुश नजर आए। फैंस WWE सुपरस्टार्स की प्रतिकियाओं को नीचे देख सकते हैं: There isn’t a person who wouldn’t want to be my partner or a team that wants to compete against us. #WWEMMC — Braun Strowman (@BraunStrowman) December 13, 2017 (इस समय ऐसा कोई भी नहीं होगा जो मेरा पार्टनर न बनना चाहेगा, इसके अलावा शायद ही मेरे खिलाफ कोई लड़ना चाहेगा) Let’s be honest with ourselves....who would REALLY be able to stop @BraunStrowman & I in the #WWEMMC?? Go ahead....I’ll wait https://t.co/taF5dyKJwS — Nia Jax (@NiaJaxWWE) December 13, 2017 (मैं और ब्रॉन स्ट्रोमैन अगर एक टीम बन जाए, तो हमें रोकना किसी के लिए भी आसान नहीं होगा।) I’m the best female wrestler for mixed match all over the world☝️? You know it ?#WWEMMC #WWE #TheRankOfEmpress https://t.co/4vF8qJBQzd — ASUKA / 明日華 (@WWEAsuka) December 13, 2017 (मैं मिक्सड मैच के लिए सबसे अच्छी फीमेल रैसलर हूं।) Can’t wait to see #WWEMMC when the new series airs this January only on @facebook Watch! https://t.co/JZZmCX8siK — Stephanie McMahon (@StephMcMahon) December 13, 2017 (मैं मिक्सड मैच चैलेंज टूर्नामेंट के शुरू होने का इंतजार कर रही हूं।) Hmmm... I’m thinking FABULOUS & GLORIOUS would make a great team. Hi @REALBobbyRoode ??‍♀️ https://t.co/rcNfSwhOYM — MS Money in the BANK (@CarmellaWWE) December 13, 2017 Prom King and Queen?!?! @REALBobbyRoode #WWEMMC https://t.co/JKmePqSbQN — Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) December 13, 2017 Last time I had a mixed tag match it was in Melbourne, FL for FCW. Teamed with @TheAJMendez against Ambrose and Aksana. Probably like 6 years ago. Insanity. I think we won. #WWEMMC — Seth Rollins (@WWERollins) December 13, 2017 (आखिरी बार मैं मिक्स टैग टीम मैच में 6 साल पहले मेलबर्न में लड़ा था। )