WWE Royal Rumble में हर साल धमाकेदार एक्शन और बड़े सरप्राइज देखने को मिलते हैं और इसके साथ ही फैंस यह जानने में इच्छुक रहते हैं कि आखिर रिंग में कौन सा सुपरस्टार दिखाई दे सकता है।Royal Rumble 2020 की बात करें तो 2011 में रिटायर होने के बाद दिग्गज सुपरस्टार ऐज ने वापसी की थी। हॉल ऑफ फेमर ने 30-मैन बैटल रॉयल में एंट्री करते हुए सभी को चौंका दिया था। Royal Rumble हमेशा से यादगार पल छोड़ जाता है और इसी वजह से लोग इसे इतना पसंद करते हैं।WWE@WWEImpact Knockouts World Champion @MickieJames will be in the #RoyalRumble Match! #SmackDown7:14 AM · Jan 8, 2022328405463Impact Knockouts World Champion @MickieJames will be in the #RoyalRumble Match! #SmackDown https://t.co/TXH0jm6QgEइस साल WWE ने पहले ही विमेंस रंबल मैच के लिए कुछ सरप्राइज एंट्री का खुलासा कर दिया है जिसमें कैली कैली, समर रे, द बैला ट्विन्स, WWE हॉल ऑफ फेमर लीटा और इम्पैक्ट नॉकआउट चैंपियन मिकी जेम्स का नाम शामिल है।WWE के इस प्लान से बहुत दर्शक काफी निराश हैं जो Royal Rumble में बड़े सरप्राइज का बेसब्री से इंतेजार करते हैं। हालांकि WWE Royal Rumble 2022 को लेकर दर्शकों में पहले से अधिक रुचि बनाने के लिए WWE ने ऐसा किया है। हालांकि इसका यह मतलब नहीं कि Royal Rumble में इस बार कोई सरप्राइज नहीं होगा।आइए एक नजर डालते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स पर जो रिटायर होने के बाद भी 2022 Royal Rumble में वापसी कर सकते हैं।#5. WWE Royal Rumble के जरिए रिंग में वापसी कर सकती हैं पेजelle.saraya@rayapgwwei love surprises @WWE hoping to see my girl at the royal rumble @RealPaigeWWE8:26 AM · Jan 13, 20224i love surprises @WWE hoping to see my girl at the royal rumble @RealPaigeWWE https://t.co/68ROEJSSbGऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि पूर्व डीवाज चैंपियन पेज जल्द ही रिंग में वापसी कर सकती हैं। चोटिल होने के कारण पेज ने 2018 में रिंग से संन्यास ले लिया था। इसके बाद वह SmackDown की जनरल मैनेजर के रूप में काम कर रही थीं। मार्च 2020 के बाद से उन्हे ऑन-स्क्रीन नहीं देखा गया है।पेज ने सोशल मीडिया पर डीवाज़ चैंपियनशिप के साथ एक फोटो पोस्ट की और बताया की कुछ बड़ा होने वाला है, जिसके बाद से Royal Rumble में उनकी वापसी की खबर आ रही है। फैंस पेज को एक और बार रेसलिंग करते देखना चाहते हैं और अगर वह Royal Rumble में वापसी करती हैं तो फैंस के लिए इससे बड़ा सरप्राइज नहीं होगा। इसके लिए जरूर फैंस को 30 जनवरी तक का इंतजार करना होगा।