WWE: WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) के आने वाला हफ्ता काफी ज्यादा अहम होने वाला है, क्योंकि उनकी अहम फिल्म फास्ट एक्स (Fast X) 19 मई (यूएसए) को थिएटर्स में लगने वाली है। यह फिल्म सिर्फ यूएसए में ही रिलीज नहीं होने वाली है, बल्कि भारत में भी फैंस इसका लुत्फ उठा पाएंगे। भारतीय फैंस सिनेमाघर में इस फिल्म को 18 मई से देख सकते हैं।John Cena@JohnCenaIts almost Friday… it’s almost time for #FastX in theaters!!! #FastXYourSeatbeltstickets.fastxmovie.com @TheFastSaga95171750Its almost Friday… it’s almost time for #FastX in theaters!!! #FastXYourSeatbeltstickets.fastxmovie.com @TheFastSaga https://t.co/4qEN5rGCTxयह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इससे पहले Fast & Furious आई 9 सीरीज काफी ज्यादा सफल रही थी और इस मूवी ने ओवरऑल कई मिलियन डॉलर और भारत में कई करोड़ रुपये की कमाई की थी। आपको बता दें कि जॉन सीना इकलौते सुपरस्टार नहीं हैं, जोकि इस फिल्म का हिस्सा बन हैं। सीना से पहले द रॉक और रोमन रेंस भी इस सीरीज का हिस्सा बन चुके हैं। फैंस सोच रहे होंगे कि आखिर Fast & Furious सीरीज ने भारत में कितने करोड़ की कमाई की। इस आर्टिकल में हम आपकी पसंदीदा फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताने वाले हैं। (नोट: इसमें Fast & Furious के पहले चार पार्ट को शामिल नहीं किया है, क्योंकि इनमें WWE का कोई भी सुपरस्टार शामिल नहीं था।)#) Fast 5: WWE दिग्गज The Rock थे इसका हिस्साअप्रैल 2011 में Fast & Furious सीरीज का 5वां पार्ट Fast 5 रिलीज हुआ था। यह पहली बार था जब WWE का कोई सुपरस्टार इस लोकप्रिय सीरीज का हिस्सा बना था। पूर्व WWE चैंपियन द रॉक ने इस मूवी में मुख्य भूमिका निभाई थी और ल्यूक हॉब्स का किरदार निभाया था। Fast 5 की भारत में कुल कमाई 22-23 करोड़ रुपये रही थी। #) Fast & Furious 6: पूर्व चैंपियन The Rock ने किया था कामFast & Furious मूवी का छठा पार्ट मई 2013 में रिलीज हुआ और 5वें पार्ट की तरह इसका हिस्सा भी द रॉक थे। इसमें भी उन्होंने ल्यूक हॉब्स की भूमिका निभाई थी, जोकि एक लॉयल एजेंट थे। इस फिल्म में भारत में पहले दिन लगभग 7.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी और इस मूवी की लाइफटाइम कलेक्शन करीब 34 करोड़ के करीब रहा था। #) Furious 7 The Rock आए थे नज़रFast & Furious (Furious 7) का सातवां पार्ट अप्रैल, 2015 में रिलीज हुआ था। The Rock एक्शन में दिखाई दिए और भारत में इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की। पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 12 करोड़ रुपये कमाए और ओवलऑल फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई और कुल मिलाकर 108 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया। #) The Fate of the Furious View this post on Instagram Instagram PostFast & Furious के 8वें पार्ट का नाम The Fate of Furious रहा था, जिसमें विन डीजल, द रॉक जैसे एक्टर्स दिखाई दिए थे। भारत में इस फिल्म ने पहले ही दिन 6.29 करोड़ रुपये की कमाई की थी और इसका लाइफटाइम कलेक्शन 86.23 करोड़ रहा। आपको बता दें कि यह फिल्म अप्रैल 2017 में रिलीज हुई थी। #) Hobbs & Shaw: WWE दिग्गज Roman Reigns & The Rock ने दिखाया दम View this post on Instagram Instagram PostFast & Furious फ्रैंचाइज की खास फिल्म हॉब्स एंड शॉ अगस्त 2019 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में द रॉक के अलावा मौजूदा अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने भी काम किया था। वो मैटियो हॉब्स (ल्यूक हॉब्स, द रॉक के भाई) की भूमिका में दिखाई दिए। इस फिल्म ने भारत में पहले ही दिन 13 करोड़ से ऊपर की कमाई की और इसकी लाइफटाइम कलेक्शन 75.85 करोड़ रही थी। #) F9: पूर्व WWE चैंपियन John Cena पहली बार इस फिल्म का बने हिस्सा Fast & Furious के 9वें पार्ट का नाम F9 रखा गया और यह जून 2021 में रिलीज हुई। इस फिल्म में द रॉक नज़र नहीं आए, लेकिन WWE दिग्गज जॉन सीना की जरूर इस फिल्म में एंट्री हुई और वो जेकब टोरेटो की भूमिका में दिखाई दिए और उन्हें काफी ज्यादा पसंद किया गया। भारत में जरूर यह फिल्म ज्यादा कमाई करने में नाकाम हुई। पहले दिन इस मूवी ने 1.92 करोड़ कमाए औ इसका लाइफटाइम कलेक्शन 13.61 करोड़ का ही रहा।