आज हुए मंडे नाइट रॉ में लंबे समय बाद WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन ने वापसी की। विंस मैकमैहन ने एलान करते हुए WWE में अगले हफ्ते सुपरस्टार्स शेकअप यानि कि मिनी ड्राफ्ट होगा। जिसमें रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स की अदला-बदली होगी और संभवत NXT से भी कोई सुपरस्टार रॉ और स्मैकडाउन का हिस्सा बन सकता है।
पिछले साल WWE ने ब्रैंड स्पलिट की घोषणा की थी और ड्राफ्ट स्मैकडाउन वाले दिन हुआ था। उस दौरान ब्रॉक लैसनर को रॉ, जॉन सीना को स्मैकडाउऩ में ड्राफ्ट किया गया था जबकि कुछ NXT स्टार्स जैसे फिन बैलर, नाया जैक्स, एलैक्सा ब्लिस को मेन रोस्टर में बुलाया गया। पिछले साल हुए ड्राफ्ट के बाद से ही रॉ और स्मैकडाउन में सुपरस्टार्स की अदला बदली नहीं हुई है। हालांकि बेली का रॉ में डैब्यू हुआ तो वहीं WWE सुपरस्टार जैक स्वैगर को रॉ से स्मैकडाउन में डाल दिया गया। कुछ समय पहले अफवाहें सामने आई थी कि WWE ड्राफ्ट जून महीने में होगा। अगले हफ्ते होने वाला सुपरस्टार्स शेकअप एक मिनी ड्राफ्ट की तरह हो सकता है। अगर अगले हफ्ते पूरा ड्राफ्ट होता है तो ये उसी टैड्रिशन को फॉलो करेगा, जैसे कि पहले के ब्रैंड स्पलिट रैसलमेनिया के तुरंत बाद होते आए हैं। अफवाहें सामने आ रही हैं कि रोमन रेंस, एजे स्टाइल्स, द न्यू डे समेत कई सारे स्टार्स ब्रैंड चेंज कर सकते हैं। ऐसे में फैंस के लिए अगले हफ्ते की WWE प्रोग्रामिंग बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है। द रिवाइवल, हार्डीज़, फिन बैलर WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा बन चुके हैं, वहीं शैल्टन बैंजामिन भी फाइट करने के लिए क्लीयर हो चुके हैं। ऐसे में फैंस को जल्द ही नए स्टार्स और नई फाइट्स रॉ और स्मैकडाउन में देखने को मिलेगी। WWE ड्राफ्ट के एलान के बाद फैंस के सामने कई सवाल हैं जैसे कि क्या रोमन रेंस स्मैकडाउन में जाएंगे और एजे स्टाइल्स रॉ का हिस्सा होंगे? इन सभी सवालों का जवाब सबको अगले हफ्ते मिल जाएगा। Published 04 Apr 2017, 14:03 IST"Next week we are going to have a Superstar shake-up because it is time to SHAKE THINGS UP AROUND HERE!" - @VinceMcMahon #RAW pic.twitter.com/NpDjWE712m
— WWE (@WWE) April 4, 2017