5 WWE सुपरस्टार्स जो रेसलिंग परिवार का हिस्सा हैं

WWE सुपरस्टार्स जो रेसलिंग परिवार का हिस्सा हैं
WWE सुपरस्टार्स जो रेसलिंग परिवार का हिस्सा हैं

#4 पूर्व WWE विमेंस चैंपियन कार्मेला

कार्मेला एक सेकेंड जेनेरेशन रेसलर हैं जिनके पिता 80 और 90 के दशक में WWE के लिए काम करते थे। कार्मेला ने जब WWE में एंट्री की थी तो वो एंजो अमोरे और बिग कैस को मैनेज करती थीं और उसके बाद इन्हें मेन रोस्टर का हिस्सा बनाया गया जहाँ एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर इन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।

ये पहली विमेंस Money In The Bank ब्रीफकेस विजेता थीं और साथ ही ये हाल में SmackDown विमेंस चैंपियन के साथ एक टाइटल मैच से जुड़ी कहानी का हिस्सा भी रही थीं। कार्मेला एक ऐसी परफ़ॉर्मर हैं जो कॉमेडी करने में सक्षम हैं और इसी वजह से इन्हें आर-ट्रुथ के साथ एक कहानी का हिस्सा भी बनाया गया था।

#3 WWE सुपरस्टार ओटिस

WWE सुपरस्टार ओटिस अब एक हील बन गए हैं। SmackDown के हालिया एपिसोड में ये बदलाव देखने को मिला और साथ ही ऊपर दी गई पोस्ट से ये बात भी पता चली कि ओटिस एक सेकेंड जेनरेशन रेसलर हैं। पूर्व Money In The Bank ब्रीफकेस विजेता जहाँ अबतक अपनी पहली चैंपियनशिप का इंतजार कर रहे हैं।

वहीं इनकी ऑन-स्क्रीन गर्लफ्रेंड अब Raw का हिस्सा हैं। ओटिस एक अच्छे रेसलर हैं जिन्हें सही मौके की तलाश है और ये देखना होगा कि वो आनेवाले समय में क्या काम करते हैं। ओटिस ने बताया था कि उनकी दादी कार्निवल्स के साथ रेसलिंग करती थीं जबकि वो अब WWE के साथ रेसलिंग करते हैं।

Quick Links