भारतीय मूल के सिंह ब्रदर्स ने कल होने वाली स्मैकडाउन में आने की बात कही है। उन्होंने ट्विटर एक पिक्चर पोस्ट की है जिसमें लिखा है, ब्रेसिज, गलपट्टी, नैक ब्रेसिज।साथ ही ये भी कहा है कि 1.3 बिलियन भारतीय लोगों के लिए महाराजा के पास टाइटल रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। 1 हफ्ते पहले स्मैकडाउन का पीपीवी बैटलग्राउंड हुआ था। जिसमें जिंदर महल का सामना रैंडी ऑर्टन के साथ पंजाबी प्रिजन में हुआ था। ये मैच चैंपियनशिप के लिए था।यहां पर रैंडी ऑर्टन ने दोनों सिंह ब्रदर्स को आरकेओ दिया था। जबकि एक को तो रैंडी ने 15 फीट ऊपर से एनाउंस टेबल में गिरा दिया था। Braces, slings & neck braces. Anything to keep the title around the Maharaja for the 1.3 BILLION people of India ??#WWEFortWayne#SDLivepic.twitter.com/TRSygN0iEg — Singh Brothers (@SinghBrosWWE) July 31, 2017 बैटलग्राउंड के बाद हुए स्मैकडाउन के अगले एपिसोड में सिंंह ब्रदर्स नजर नहीं आए थे। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वो जल्द ही लौटेंगे। जो पिक्चर इन्होंने ट्विटर पर पोस्ट की है उसमें सुनील ने स्लिंग पहना है, और समीर ने नैक ब्रेसिज पहना हुआ है। इससे लगता है कि रैंडी ने इन्हें बुरी तरह पीटा था। सिंह ब्रदर्स ने अभी तक जिंदर महल को चैंपियन बनाने में काफी मदद की है। और आगे भी वो ये करते रहेंगे। फिलहाल जिंदर महल अपने अगले प्रतिद्वंदी का इंतजार कर रहे है। कल होने वाले जॉन सीना और नाकामुरा के मैच के बाद पता चल जाएगा की समरस्लैम में जिंदर महल का सामना किसके साथ होगा।