पूरी दुनिया क्रिसमस के सेलिब्रेशन व्यस्त है। ऐसे में WWE सुपरस्टार भी अपने गिले शिकवे भुलाकर क्रिसमस मना रहे है। हाल ही में क्रिसमस के मौके पर WWE.com द्वारा एक पॉप क्विज में WWE के कई सुपरस्टार्स ने भाग लिया। यहां पर WWE सुपरस्टार्स ने क्रिसमस पर सांता क्लॉज से इस साल अपने लिए उपहार मांगे, और हमें कुछ आश्चर्यजनक जवाब मिले। निकी बैला ने सांता क्लॉज से अपने बॉय फ्रैंड जॉन सीना को हमेशा उसके साथ रहने का उपहार मांगा। सीना के व्यस्त होने के कारण निकी और सीना टाइम स्पैंड नहीं कर पाते है। जिस कारण निकी का ये भी कहना था कि मैं चाहती हूं कि दोनों जल्द ही एक साथ रहें और कुछ पल साथ में बिताएं। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रोमन रेंस ने अपनी पत्नी के साथ कुछ पल साथ बिताने का उपहार सांता से मांगा। रेंस का कहना था कि वो अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते है, और पत्नी के साथ वो कहीं घूमने जाना चाहते है। उधर साशा बैंक्स ने जो सांता से मांगा वो कुछ अलग ही अंदाज था। साशा बैंक्स का कहना था कि क्रिसमस के खत्म होने के बाद में कोई भी बेवकूफी वाले क्रिसमस संगीत नहीं सुन सकती। स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियन एलेक्सा का कहना था की, मैं सिर्फ ये चाहती हूं कि मेरे पास क्रिसमस कुकीज की तमाम आपूर्ति हो जाए। वहीं बुकर टी ने सांता से अपने लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना की, और कहा कि वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कुछ टाइम अकेले वक्त बिताना चाहते है। सांता से अपनी फैमिली को हमेशा खुश रखने का उन्होंने उपहार मांगा। बेले का कहना था कि वो सभी रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहती है। विमेंस चैंपियन शार्लेट ने यहां भी अपने बूट के प्रति प्यार दिखाया, और सांता से उपहार में नया बूट मांगा। वहीं स्लॉटर ने सांता से अपने बच्चों की लंबी उम्र की कामना की, और कहा कि मेरे बच्चे जो चाहते है वो उन्हें मिल जाए। साथ ही अपनी फैमिली की खुशी भी मांगी।