2016 के ऐसे सुपरस्टार जिनके कारण कंपनी की साख में कमी आई

01_eva_03022015jr_0068b-1461158800-1483327662-800

जब आप किसी भी कपंनी में काम करते है तो अपनी कंपनी की उम्मीदों पर खरा ना उतर पाना हर कर्मचारी के लिए एक बुरा सपने की तरह हैं। जब आप से किसी काम की उम्मीद की जाती है तो आप के कंधो पर भरोसा और बढ़ जाता है और जब आप WWE जैसी बड़ी वैश्विक कंपनी के साथ काम करते है तो आप से उम्मीद और बढ़ जाती हैं, जब आप लाखों लोगों के सामनें परफार्म करते है तो आप अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर पानें और कैरियर को खत्म होते नहीं देखना चाहतें हैं। हम पीछे देखेंगे कि इस साल क्या हुआ, इस लिस्ट में हम उन सुपरस्टार्स की बात करेंगे, जिनके कंधो पर कंपनी और फैंस को उम्मीद थी लेकिन वह कंपनी की उम्मीदों पर खरे नही उतरे हैं। #4 ईवा मेरी ईवा मेरी अभी भी WWE फैंस के दिलों में जगह नहीं बना पाई हैं। बहुत सारे लोगों में मुश्किल से कुछ लोग ही ऐसे है जो ईवा मेरी को स्वीकार कर रहे हैं और हमारे पास इसके खुद के कारण है, लेकिन WWE ईवा मेरी के पीछे मजबूती से खड़ा है जब से ईवा ने कंपनी में पहला कदम रखा था। ईवा ने कंपनी में रह कर कुछ सुधार जरुर किए लेकिन साल 2016 उनका ऐसा रहा है जिसे वह जरुर भूलना चाहेंगी। कंपनी के द्वारा ज्यादा विश्वास दिखाने के बावजूद ईवा ने कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन कर अपने बायोडाटा में एक कंलक लगा लिया। इस दौरान ईवा ने निकोलस केज के साथ अपनी फिल्म शूट की और यह उनके कैरियर के लिए अच्छी चीज़ हुई। सारी चीजों को देखते हुए यह कह सकते है कि ईवा साल 2016 को अपने कैरियर के इतिहास से हटाना पंसद करेंगी। #3 डैना ब्रूक danabrooke-1483327744-800 डैना ब्रूक को फैंस NXT पर देखना चाहते थे, फैंस जानना चाहते थे कि डैना ब्रूक मेन रोस्टर से NXT पर कितनी अलग दिखती हैं। जब डैना ब्रूक NXT में वापस आई, तो इसमें उनका कैरक्टर कई रुपों में था, लेकिन एक बार जैसे ही वह मेन रोस्टर से NXT में आई तो वह NXT पर स्लो पड़ गई। NXT में उनके समय की तुलना करें तो एक परफार्मर के रुप में डैना ब्रूक ने कोई प्रमुख सुधार नहीं दिखाएं। डैना अभी भी एक अच्छी रैलसर बनने से काफी दूर है। इन सब के बावजूद रैसलमेनिया में उनकी शार्लेट के साथ एक संभावित मुकाबले की अफवाहों पर WWE की डैना से काफी उम्मीदें थी। हालांकि, उन योजनाओं को जाहिर तौर पर बदल गया है और यहां तक कि क्रिएटिव टीम जानती है कि डैना को अभी कुछ बड़े सुधार करने की जरूरत है। #2 द शाइनिंग स्टार्स 20160606_raw_vid_shiningstars-2caee1189cd6b991fdefe04936186131-1483327779-800 द शाइनिंग स्टार्स का यह समय ठीक नही चल रहा हैं। अपनी गिमिक को बदलने से पहले प्रोमो और एपिको लॉस मेटाडोर्स के रुप में जानें जाते थे, जो गिमिक अभी वह कर रहे है उसके मुकाबले पहले वाली गिमिक ज्यादा अच्छी दिख रही हैं। WWE का इन दोनों रैसलरों को रिपैकेज करने की कोशिश पर विचार कर रहा, ऐसा लग रहा, कि यह दोनों प्रतिनिधि प्यूर्टो रिको के लिए हैं, इलके अलावा और एक चीज़ ध्यान में रखते हुए की वह रैसलिंग रिच फैमिली से आए हैं। लेकिन इस तरह की स्टोरीलाइन आज के नए रैसलिंग युग से बिल्कुल मेल नहीं खाती है। द शाइनिंग स्टार्स के पास ऐसा कुछ खास नहीं था जिससे फैंस उनमें कोई दिलचस्पी नही दिखाते हैं, इसका एक कारण WWE भी है। लेकिन सच यहीं की यह दोनों स्टार अभी तक किसी खास सुधार के बिना नही आएं, और इसलिए इस लिस्ट में इनका नाम हैं। #1 पेज fff7l83-1483327806-800 पेज के बारें में कहां से शुरुआत करें... याद करिए वह समय जब पेज NXT की मुख्य आकर्षण हुआ करती थी, और कैसे उन्होंने ऐमा के साथ एक क्रांति शुरु की? पेज ने अपने कैरियर की शुरुआत एक मेन रोस्टर से की लेकिन पेज के लिए साल 2016 बहुत बेकार गया था। साल के बीच में उनका कैरियर एक दम उल्टा हो गया। पहले तो पेज को चोट के कारण दूर होना पड़ा और उसके बाद कंपनी की वैलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया था। उनके जीवन में अल्बर्टो डेल रियो पार्ट नकारात्मक प्रेस का कारण बना, और चीजें तब और खराब हो गई जब पेज को लगातार दूसरी बार कंपनी की वैलनेस पॉलिसी का उल्लंघन करने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया था। पेज को WWE में वापसी करना अभी बाकी है और अगर वह ऐसा करती हैं, तो दिलचस्प होगा कि क्या वह एक रैलसर के तौर पर वापस आएंगी जो वह पहले थी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications