ढेर सरे सुपरस्टार्स को एक साथ रिलीज़ कर के WWE ने सभी को चौंका दिया। WWE ने जिन्हें रिलीज़ किया उनमें से कई नाम तो सही लगे, क्योंकि डेमियन सैंडो और वेड बैरेट का कोई काम था ही नहीं। WWE इन सभी को रिलीज़ कर के कुछ नया शुरू करवाना चाहती थी और खबरों की माने तो और भी स्टार्स हैं जिन्हें रिलीज़ किया जा सकता है। रिलीज़ किये जानेवाले रैसलर्स की जो अफ़वाहें आ रही है, उनमें दम लग रहा है। इसलिए ये देखनेवाली बात होगी की अगला नंबर किसका है? इस लिस्ट में हमे ऐसे ही कुछ स्टार्स का जिक्र करेंगे, जो रिलीज़ होने के लिए WWE के राडार पर हैं। #5 एडम रोज़ ये नाम बिल्कुल चौंकानेवाला नहीं है। वें चर्चा में तब आएं थे जब WWE ने E60 डाक्यूमेंट्री दिखाई थी, जिसमें एडम रोज़ को एक अच्छा पिता और अच्छा पति दिखाया गया था। उन्हें इससे फायदा तो हुआ, लेकिन इसके बाद WWE की वैलनेस पॉलिसी को भंग करने के कारण उनपर प्रतिबन्ध लगा। ऊपर से रोज़ सामने आएं और बताया की उन ड्रग्स के सेवन के लिए उन्हें डॉक्टर ने कहा था और वें एकदम साफ़ हैं। हालात बद से बत्तर तब हुई जब पुलिस ने उन्हें घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया और WWE ने उन्हें निलंबित कर दिया। रोज़ का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है और यहाँ पर उनका रिलीज़ किया जाना ही उचित विकल्प होगा। #4 एलिसिया फॉक्स विमेंस डिवीज़न की बात करें तो हमे दिखेगा की वहां पर ज्यादा स्टार्स नहीं हैं, जिन्हें WWE रिलीज़ करना चाहेगी। लेकिन एलिसिया फॉक्स की बात कुछ अलग है। जहाँ पर शार्लेट, नताल्या, बेकी लिंच, पेज और शाशा बैंक्स कामयाब होकर दर्शकों में लोकप्रिय हुई, वहीँ फॉक्स अभी भी संघर्ष कर रही हैं। शायद इसका कारण उन्हें टीवी पर ज्यादा मौके न दिया जाना हो, लेकिन उन्हें रिलीज़ करना ही WWE के लिए सबसे सही कदम होगा। इससे WWE विमेंस डिवीज़न को कोई फर्क नहीं पड़ेगा और एलिसिया भी कहीं और काम ढून्ढ लेंगी। #3 मार्क हेनरी मार्क हेनरी WWE के निष्ठावान परफ़ॉर्मर रहे हैं। वें करीब दो साल से WWE का हिस्सा हैं और कई प्रोमोशन्स में अहम योगदान दिया है। लेकिन हाल ही में हेनरी के स्तर में भारी गिरावट आई है। उन्हें टीवी पर ज्यादा मौके नहीं मिलते और अगर मौके मिल भी जाएँ तो उन्हें कोई छोटा मोटा मैच खेलना होता है, कोई स्टोरीलाइन नहीं मिलती उन्हें। इस लिस्ट में हेनरी का नाम उनके करार के कारण है, उनका करार खत्म होनेवाला हैं और अफ़वाहें है कि WWE इसे रिन्यू करवाने का इरादा नहीं रखती। मार्क हेनरी जैसे रैसलर के लिए कहीं और काम करना मुश्किल होगा और रिलीज़ होने पर ये बात उनके ध्यान में रहेगी। #2 जैक स्वैगर WWE ने उन्हें मेन इवेंट स्टार बनाने के लिए काफी पुश किया। उन्होंने स्वैगर को मनी इन द बैंक जितवाया, WWE वर्ल्ड चैंपियन बनवाया और जब ज़रूरत पड़ी तो उन्हें काफी पुश भी किया। लेकिन स्वैगर इसका फायदा उठाने में असफल रहे। इसके साथ साथ स्वैगर को काफी चोटें भी लगी जिससे उन्हें और नुकसान हुआ। अभी स्वैगर की बुकिंग यहाँ वहां कहीं भी कर दी जाती है और इसपर भी उन्हें दर्शकों का समर्थन मिलता है। लेकिन स्वैगर अब फीके पड गए हैं और उन्हें अब रिलीज़ करना ही सही फैसला होगा। #1 रायबैक पिछले कुछ दिनों से रायबैक WWE की आँखों में खटक रहे हैं। प्रमोशन के करार को लेकर उनका WWE के अधिकारीयों से झगड़ा हुआ था और फिर उन्हें घर भेज दिया गया। इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इस विवाद को बढ़ाया और कहा की WWE की पारिश्रमिक प्रणाली तगीक नहीं है। ऐसा लग रहा है की इससे रायबैक को काफी नुकसान होगा, लेकिन अबतक WWE ने इसपर कोई ठोस कदम नहीं उठायें हैं। वें मामले को सुलझाने के लिए सही समय का इंतज़ार कर रहे होंगे और शायद इसलिए रायबैक को भी रिलीज़ कर दिया जाए। लेखक: रंजीत रविन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी