विमेंस डिवीज़न की बात करें तो हमे दिखेगा की वहां पर ज्यादा स्टार्स नहीं हैं, जिन्हें WWE रिलीज़ करना चाहेगी। लेकिन एलिसिया फॉक्स की बात कुछ अलग है। जहाँ पर शार्लेट, नताल्या, बेकी लिंच, पेज और शाशा बैंक्स कामयाब होकर दर्शकों में लोकप्रिय हुई, वहीँ फॉक्स अभी भी संघर्ष कर रही हैं। शायद इसका कारण उन्हें टीवी पर ज्यादा मौके न दिया जाना हो, लेकिन उन्हें रिलीज़ करना ही WWE के लिए सबसे सही कदम होगा। इससे WWE विमेंस डिवीज़न को कोई फर्क नहीं पड़ेगा और एलिसिया भी कहीं और काम ढून्ढ लेंगी।
Edited by Staff Editor