WWE ने उन्हें मेन इवेंट स्टार बनाने के लिए काफी पुश किया। उन्होंने स्वैगर को मनी इन द बैंक जितवाया, WWE वर्ल्ड चैंपियन बनवाया और जब ज़रूरत पड़ी तो उन्हें काफी पुश भी किया। लेकिन स्वैगर इसका फायदा उठाने में असफल रहे। इसके साथ साथ स्वैगर को काफी चोटें भी लगी जिससे उन्हें और नुकसान हुआ। अभी स्वैगर की बुकिंग यहाँ वहां कहीं भी कर दी जाती है और इसपर भी उन्हें दर्शकों का समर्थन मिलता है। लेकिन स्वैगर अब फीके पड गए हैं और उन्हें अब रिलीज़ करना ही सही फैसला होगा।
Edited by Staff Editor