पिछले कुछ दिनों से रायबैक WWE की आँखों में खटक रहे हैं। प्रमोशन के करार को लेकर उनका WWE के अधिकारीयों से झगड़ा हुआ था और फिर उन्हें घर भेज दिया गया। इतना ही नहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर भी इस विवाद को बढ़ाया और कहा की WWE की पारिश्रमिक प्रणाली तगीक नहीं है। ऐसा लग रहा है की इससे रायबैक को काफी नुकसान होगा, लेकिन अबतक WWE ने इसपर कोई ठोस कदम नहीं उठायें हैं। वें मामले को सुलझाने के लिए सही समय का इंतज़ार कर रहे होंगे और शायद इसलिए रायबैक को भी रिलीज़ कर दिया जाए। लेखक: रंजीत रविन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor