अमेरिका के राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर अपनी फजीहत करवा ली। ट्रंप ने बुधवार सुबह एक अजीब सा ट्वीट किया और फिर उसे घंटों तक डिलीट भी नहीं किया। ट्रंप ने ट्वीट किया कि, लगातार विरोधी प्रेस covfefe के बावजूद। ट्रंप का ये ट्वीट कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और 1 लाख से ज्यादा बार रि-ट्वीट किया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस ट्वीट के बाद लोगों ने कई तरह के ट्वीट किए. ये शब्द ट्विटर की सबसे बड़ी पहेली बन गया है। कई लोगों ने इसका मतलब निकाला कि क्या डोनाल्ड ट्रंप इस्तीफा दे रहे हैं ? अब इस पहेली में WWE सुपरस्टार भी कूद गए। उन्होंने भी डोनाल्ड ट्रंप का मजाक बनाना शुरू कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप का WWE के साथ भी पुराना रिश्ता रहा है। रैसलमेनिया 23 कोई नहीं भूल सकता है। जहां उन्होंने बॉबी लैश्ली और स्टोन कोल्ड के साथ मिलकर विंस मैकमैहन के सिर के बालों को शेव किया था। लेकिन इस समय वो दुनिया के सबसे शक्तिशाली आदमी है। तो उन पर सभी की नजरें रहती हैं। WWE सुपरस्टार ने भी हमेशा उन्हें सपोर्ट किया है। लेकिन इस बार डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट के बाद कई सुपरस्टार्स ने उनका मजाक बनाया है। "Devon...Get the #covfefe " ??? — Bubba Ray Dudley (@bullyray5150) May 31, 2017 Remember when every indie wrestler did the covfefe driver. — Colt Cabana (@ColtCabana) May 31, 2017 "Hulk Hogan, we comin for you covfefe!" — Colt Cabana (@ColtCabana) May 31, 2017 I had a great time tonight facing two very talented covfefe — Sami Zayn (@iLikeSamiZayn) May 31, 2017 Or maybe I should just DELETE this ABSURD term #Covfefe. — REBORN by FATE (@MATTHARDYBRAND) May 31, 2017 To be the #covfefe, you gotta beat the #covfefe - WOOOOO! pic.twitter.com/8KtxSvNL2b — Ric Flair® (@RicFlairNatrBoy) May 31, 2017 Damn it...Now everyone is calling me covfefe Kingston. How could you do this to me... #covfefe — Kofi Kingston (@TrueKofi) May 31, 2017 हालांकि बाद में काफी बवाल होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने फिर इसमें सफाई देते हुए उस शब्द को हटा दिया। Who can figure out the true meaning of "covfefe" ??? Enjoy! — Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 31, 2017