ब्रॉक लैसनर को सजा नहीं मिलने के कारण कई WWE सुपरस्टार्स नाखुश

मार्क हंट के खिलाफ यूएफसी 200 में जीत के बाद ब्रॉक लैसनेर की छवि अलग ही बन चुकी थी। हालांकि चीजें तब बदलने लगी जब लैसनर के बारे में खुलासा हुआ कि वह युसाडा के एंटी-डोप टेस्ट में फैल हो गए और तब से उनकी चमक में भी काफी गिरावट आ गई है। भले ही फाइट से पहले उन्होंने सभी पांच टेस्ट पास किए हो, लेकिन दो नतीजे फाइट के बाद सामने आए, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने एस्ट्रोजन ब्लॉकर लिया था। इसे गैरकानूनी माना जाता है क्योंकि इससे टेस्टोस्टेरोन बढ़ाने में मदद मिलती है। ब्रॉक लैसनर के खिलाफ प्रेस का बड़ा तबका खड़ा हो गया था और इस WWE पर भी प्रभाव पड़ा क्योंकि उन्होंने रेसलर के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। WWE ने रोमन रेन्स को जून के अंत में 30 दिन के लिए निलंबित कर दिया था। यह कई लोगों के लिए आश्चर्यजनक खबर थी क्योंकि रोमन रेन्स उस समय शीर्ष स्टार थे। हालांकि सभी इस बात पर सहमत हुए कि WWE के हवाले से यह सही फैसला लिया गया ताकि वह दूसरो के लिए मिसाल पेश कर सके। WWE की वैलनेस पॉलिसी के अंतर्गत हालांकि लैसनर को युसाडा के उल्लंघन के बावजूद बाहर नहीं किया गया। यह जानकारी मिली है कि पार्ट टाइम परफ़ॉर्मर्स को ड्रग टेस्ट लेने की जरुरत नहीं है और उन्हें WWE की वैलनेस पॉलिसी का पास मिल जाता है। इसमें ब्रॉक लैसनर, द अंडरटेकर, ट्रिपल एच और द रॉक समेत अन्य पहलवान शामिल हैं। डेली रेसलिंग न्यूज़ के मुताबिक, इस मामले से लोकर रूम में गुस्सा पसरा हुआ है। यह कहा गया कि WWE ने ब्रॉक को समरस्लैम में हिस्सा लेने की इजाजत दी है और वो भी प्रमुख इवेंट में, जबकि उनके ड्रग टेस्ट में फैल होने के कारण बैकस्टेज पर काफी गहमागहमी फैली हुई है। इस भावना को ऐसे समझा जा सकता है कि जब रोमन रेन्स वैलनेस पॉलिसी में फैल हुए तो उन्हें सार्वजनकि रूप और पूरे लॉकर रूम से माफ़ी मांगना पड़ी थी। लॉकर रूम के साथ सब चीजें इसलिए अच्छी नहीं है क्योकि प्रतिभा के साथ सही बर्ताव नहीं किया गया जबकि वैलनेस पॉलिसी का प्रभंधन भी काफी अनिरंतरता के साथ काम कर रहा था। यह माना जा रहा है कि WWE सबके साथ एक जैसा बर्ताव नहीं कर रहा है। इससे अलग यूएफसी और युसाडा ने लैसनर पर जुर्माना लगाया है। बताया जा रहा है कि उन पर भारी जुर्माना लगाया गया है। स्पष्ट है कि जिस तरह का बर्ताव रेसलर के साथ किया जा रहा है, उससे लैसनर काफी खुश हैं। उन्हें इसकी परवाह नहीं है कि लॉकर रूम क्या सोच रहा है, लेकिन इससे नकारात्मक भावना नहीं बदलने वाली हैं। क्या आपको लगता है कि ब्रॉक लैसनर को WWE निलंबित करेगा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now