रैसलिंग में कई अलग परिवार काम कर रहे हैं जिनमें से समोअन और हार्ट फैमिली का ज़िक्र किया जाना ज़रूरी है। इन दोनों में भी कुछ रैसलर्स रिंग में तो कुछ बैकस्टेज काम करते हैं, जिनमें नटालिया रिंग में तो टायसन किड बैकस्टेज काम करते हैं।
हम में से कई इस बात को जानते हैं कि कौन सा रैसलर किस परिवार से है और उसके घरवाले इस बिज़नेस से कैसे जुड़े हुए हैं। इनमें रोमन रेंस और द रॉक का ज़िक्र ज़रूरी है क्योंकि दोनों ही समोअन खानदान से हैं और कजिन भाई हैं।
इनके बारे में तो सभी को मालूम है लेकिन वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनके बारे में या तो हमें मालूम नहीं है या फिर गलत जानकारी है। हम आपको ऐसे ही पाँच रैसलर्स के बारे में बताते हैं:
#5 नाया जैक्स, द रॉक की बहन हैं

नाया जैक्स और रॉक एक ही खानदान से आते हैं। हम सब ये तो जानते हैं कि उसोज़ और रॉक, रोमन रेंस भाई हैं। बेहद कम लोग ही जानते होंगे कि पूर्व विमेंस चैंपियन और पीपल्स चैम्प एक दूसरे के रिश्तेदार हैं। इस बात कि जानकारी कंपनी ने अपने शो के दौरान दी थी। नाया तब कंपनी में एंट्री कर रही थीं, और उस समय उन्हें रॉक का समर्थन मिलना काफी अच्छा था।
इस समय पूर्व चैंपियन चोट से उबर रही हैं जबकि रॉक फिल्मों में एक जाना पहचाना नाम हैं। वैसे ये पहली बार नहीं है, जब आपने इनके बारे में सुना होगा क्योंकि इससे पहले भी इसका ज़िक्र हुआ होगा। ये दोनों अपने काम से सबका मनोरंजन कर रहे हैं जैसा इस लिस्ट में बाकी रैसलर्स करते हैं। आइए आपको अन्य नामों के बारे में बताते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#4 एडन इंग्लिश - एडी गुरेरो के दामाद

एडन इंग्लिश को आप सभी जानते होंगे क्योंकि वो एक समय पर रूसेव डे का हिस्सा थे। हालांकि इसके बाद वो अलग हो गए और अब वो 205 लाइव में कमेंट्री करते हैं।
इस समय रैसलिंग से दूर एडन ने एडी और विकी गुरेरो की बेटी के साथ शादी की है। इस आधार पर वो लैटिनो हीट के दामाद हैं और अब ये देखना बाकी है कि वो कब रिंग में वापसी करते हैं।
#3 ब्रे वायट और बो डैलस - माइक रोटुंडा के बेटे

ब्रे वायट और बो डैलस रैसलिंग में एक जाना पहचाना नाम हैं, जैसे इनके पिता माइक रोटुंडा कंपनी के साथ अपने दिनों में हुआ करते थे। इस समय भले ही बो को उतना ज़बरदस्त काम और नाम ना मिल रहा हो लेकिन उन्हें काफी पसंद किया जाता है। वहीं ब्रे की फैंस के बीच लोकप्रियता काफी ज़्यादा है।
#2 अंडरटेकर और ब्रायन ली सौतेले भाई हैं

अंडरटेकर और ब्रायन ली को आपने रैसलिंग में साथ तब देखा होगा, जब डैडमैन अपने ही हमशक्ल से लड़ रहे थे। इस दौरान उनकी लड़ाई काफी ज़बरदस्त थी और भले ही सबको ये लगा हो कि ये अलग खानदानों से हैं, ये एक ही खानदान का हिस्सा थे।
ब्रायन वही रैसलर हैं जिन्होंने अक्षय कुमार के साथ 'खिलाडियों का खिलाड़ी' फिल्म में लड़ाई की थी। इन दोनों कि कद काठी और काम करने का तरीका काफी मिलता जुलता था। इसी वजह से कंपनी ने इन्हें एक साथ रखा। वैसे दोनों कि शक्लें भी काफी मिलती हैं।
#1 साशा बैंक्स, स्नूप डॉग की कज़िन हैं

2016 में जब स्नूप डॉग को हॉल ऑफ़ फेम का हिस्सा बनाया गया, तो उन्होंने अपनी कज़िन के लिए अद्भुत शब्द कहे थे। उन्होंने कहा,''2008 में जब मैंने उसे उसके पसंदीदा रैसलर्स से मिलवाया था, तो ये कोई भी नहीं सोच सकता था कि वो एक दिन इतना बड़ा नाम बन जाएगी। उसे पसंद करने और सम्मान देने के लिए शुक्रिया।''