रैसलिंग में कई अलग परिवार काम कर रहे हैं जिनमें से समोअन और हार्ट फैमिली का ज़िक्र किया जाना ज़रूरी है। इन दोनों में भी कुछ रैसलर्स रिंग में तो कुछ बैकस्टेज काम करते हैं, जिनमें नटालिया रिंग में तो टायसन किड बैकस्टेज काम करते हैं।
हम में से कई इस बात को जानते हैं कि कौन सा रैसलर किस परिवार से है और उसके घरवाले इस बिज़नेस से कैसे जुड़े हुए हैं। इनमें रोमन रेंस और द रॉक का ज़िक्र ज़रूरी है क्योंकि दोनों ही समोअन खानदान से हैं और कजिन भाई हैं।
इनके बारे में तो सभी को मालूम है लेकिन वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनके बारे में या तो हमें मालूम नहीं है या फिर गलत जानकारी है। हम आपको ऐसे ही पाँच रैसलर्स के बारे में बताते हैं:
#5 नाया जैक्स, द रॉक की बहन हैं
नाया जैक्स और रॉक एक ही खानदान से आते हैं। हम सब ये तो जानते हैं कि उसोज़ और रॉक, रोमन रेंस भाई हैं। बेहद कम लोग ही जानते होंगे कि पूर्व विमेंस चैंपियन और पीपल्स चैम्प एक दूसरे के रिश्तेदार हैं। इस बात कि जानकारी कंपनी ने अपने शो के दौरान दी थी। नाया तब कंपनी में एंट्री कर रही थीं, और उस समय उन्हें रॉक का समर्थन मिलना काफी अच्छा था।
इस समय पूर्व चैंपियन चोट से उबर रही हैं जबकि रॉक फिल्मों में एक जाना पहचाना नाम हैं। वैसे ये पहली बार नहीं है, जब आपने इनके बारे में सुना होगा क्योंकि इससे पहले भी इसका ज़िक्र हुआ होगा। ये दोनों अपने काम से सबका मनोरंजन कर रहे हैं जैसा इस लिस्ट में बाकी रैसलर्स करते हैं। आइए आपको अन्य नामों के बारे में बताते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं