WWE में हर रैसलर का अपना अपना एक करैक्टर होता है, उसे उस करैक्टर के हिसाब से ही काम को अंजाम देना पड़ता है। कुछ रैसलर्स ऐसे भी होते हैं जो अपने साथ रखी जाने वाली वस्तु के लिए भी प्रसिद्ध होते हैं। WWE में ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे चुके हैं जो अपने हथियारों के लिए जाने जाते हैं
जानिए उन रैसलरों के ख़ास हथियारों के बारे में जिनसे उनका लम्बा नाता रहा है.
बेसबॉल बैट – स्टिंग
स्टिंग का WWE करियर काफी छोटा रहा है। उन्होंने अपने करियर में सिर्फ 4 ही मैच लड़े पर जब वह WCW में थे तब वह अपने करियर के दौरान वे बेसबॉल बैट का ख़ासा इस्तेमाल करते थे। जब स्टिंग ने सर्वाइवर सीरीज 2014 के दौरान WWE में डेब्यू किया था उस समय भी वो बेसबॉल बैट लेकर आए थे।
1 / 5
NEXT
Published 02 Jan 2019, 16:00 IST