6 सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में अपने पहले ही साल में जमकर धमाल मचाया

रैसलमेनिया खत्म होने के बाद WWE का नया सीजन शुरु होता है। मेनिया के बाद रैसलिंग फैंस को सुपरस्टार्स के डैब्यू, वापसी और नई स्टोरीलाइन देखने को मिलती है। हर साल ही ऐसा देखने को मिलता है। कंपनी में ढेर सारे सुपरस्टार्स डैब्यू करते हैं, लेकिन कुछ ही होते हैं जो फैंस के दिलों पर अपनी शानदार छाप छोड़ पाते हैं। रैसलमेनिया 34 के बाद एंबर मून, ऑथर्स ऑफ पेन, नो वे होज़े जैसे सुपरस्टार्स ने अपना डैब्यू किया है। उम्मीद होगी कि ये सुपरस्टार्स फैंस के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाकर टाइटल्स जीत पाएंगे। WWE के दशकों सालों के इतिहास में ढेरों सुपरस्टार्स हुए हैं, उन्हें अपने पहले ही साल में कंपनी में खूब धमाका किया। साल 2012 की सर्वाइवर सीरीज़ फैंस को हमेशा याद रहेगी। मेन इवेंट मैच के दौरान द शील्ड का डैब्यू हुआ था, जिसमें रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस थे। तीनों ही सुपरस्टार्स ने थोड़े ही समय में मिलकर कंपनी के बड़े-बड़े दिग्गजों को धूल चटाई और टैग टीम समेत यूएस चैंपियनशिप जीती। 1990 की सर्वाइवर सीरीज़ मैच में द अंडरटेकर ने मैच लड़ा और थोड़े ही समय में फैंस के बीच अपनी खास जगह बना ली थी। 1999 में कर्ट एंगल ने WWE में डैब्यू किया और देखते ही देखते वो रातों-रात अपनी काबिलियत के दम पर कंपनी के बड़े सुपरस्टार बन गए। हालांकि शुरुआत में उन्हें फैंस की बू का सामना करना पड़ा। 1-2 साल के भीतर ही वो यूरोपियन, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और किंग ऑफ द रिंग बन गए थे। मार्च 2002 में ब्रॉक लैसनर ने WWE ने अपना कदम रखा। उन्होंने डैब्यू से ही 'द नेक्स्ट बिग थिंग' माना जा रहा है और उनकी शुरुआत भी काफी अच्छे अंदाज में हुई। करियर के शुरुआत में ही उन्होंने कई दिग्गजों रैसलरों के खिलाफ जीत हासिल की। 2002 के समरस्लैम में द रॉक को हराकर ब्रॉक लैसनर कंपनी के इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने।

youtube-cover