#6 कर्ट एंगल (समरस्लैम 2003)
Ad

इस मैच के दौरान एंगल ने पहले DDT, एंकल लॉक और एंगल स्लैम देकर बढ़त बना ली थी। इन मूव्स से निकलने के दौरान लैसनर ने रेफरी को नीचे गिरा दिया और उसकी वजह से विंस मैकमैहन ने दखल दिया।
लेकिन जब लैसनर F-5 देने जा रहे थे, उसी समय कर्ट एंगल ने एक एंकल लॉक लगा दिया और अपनी WWE चैंपियनशिप रिटेन की।
Edited by Staff Editor