3) पांच मेन इवेंट: शॉन माइकल्स, 'द रॉक' और जॉन सीना
शॉन माइकल्स को ऐसे ही मिस्टर रैसलमेनिया नाम नहीं दिया गया है। रैसलमेनिया के साथ माइकल्स की ढ़ेरों यादें जुड़ी हुई हैं।
रैसलमेनिया 12 में उन्होंने ब्रेट हार्ट को 60 मिनट आयरन मैन मैच में हराते हुए गजब का रैसलमेनिया मेन इवेंट डेब्यू किया था। उसके बाद 'हार्ट ब्रेक किड', रैसलमेनिया 14, 20, 23, 26 की मेन इवेंट की यादें भी अपने साथ जोड़ चुके हैं।
द रॉक भी इस मामले में पीछे नहीं रहे हैं। वे अपने करियर में पहली बार रैसलमेनिया मेन इवेंट का हिस्सा 1999 में बने। आख़िरी बार 'द रॉक' किसी रैसलमेनिया मेन इवेंट का हिस्सा 2013 में बने थे।
जॉन सीना, इस लिस्ट में आख़िरी नाम। 'द रॉक' की आख़िरी रैसलमेनिया इवेंट में उन्हें जॉन सीना ने ही मात दी थी, यानी रैसलमेनिया 29 में।
Edited by Ankit