5 सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMania 33 की हार के बाद शानदार वापसी करने की ज़रूरत है

261_wm33_04022017mm_5553-177485cbee8742a46556cb4f9ea86833-1491553574-800

भले ही कोई पे पर व्यू सात घन्टे लम्बा चले, लेकिन उसमें हर कोई विजेता नही हो सकता। रैसलमेनिया 33 में कई सुपरस्टार्स की हार हुई। कुछ सुपरस्टार्स अपनी हुई इस कदर हार से नाराज़ होंगे। WWE की प्रक्रिया दूसरे खेलों की तरह नही है। जहां पर खिलाड़ियों का फॉर्म सीजन पर आधारित होता है। यहां पर कोई ऑफ सीजन और ऑन सीजन नही होता। हार के बाद स्टार्स को जोरदार वापसी करने की ज़रूरत पड़ती है। रैसलमेनिया के बाद मंडे नाईट रॉ पर विंस मैकमैहन ने सही कहा, गाड़ी आगे बढ़ते रहेगी। इसलिए जिन सुपरस्टार्स की रैसलमेनिया 33 पर हार हुई है, उन्हें वापसी करने की सख्त जरूरत है। हालांकि ये आसान काम बिल्कुल नही होगा क्योंकि किसी आम मैच में हारना अलग बात है और रैसलमेनिया के मंच पर हार बड़ी बात है। ये रहे ऐसे कुछ सुपरस्टार्स जिन्हें रैसलमेनिया के मंच पर मिली हार से उभरने की ज़रूरत है:

Ad

#1 एंजो अमोरे और बिग कैस

रैसलमेनिया 33 पर द रॉ टैग टीम चैंपिनशिप मैच बाद मजेदार था। पहले सिंगल बाउट को ट्रिपल थ्रेट में बदला गया जिसे रैसलमेनिया 33 पर बदलकर फैटल फोर वे लैडर मैच किया गया, जहां पर हार्डी बोउज़ ने वापसी की। फैटल फोर वे में बदलने के पहले ऐसा लगा कि यहां पर एंजो अमोर और बिग कैस की जीत होगी। ये बहुत खास बात होती क्योंकि दोनों एक साथ कभी टैग टीम ख़िताब नहीं जीते थे। मैट हार्डी और जैफ हार्डी दिग्गज स्टार्स हैं और रैसलमेनिया के मंच पर एंजो और कैस के हाथों उनकी हार से उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। अगले दिन मंडे नाईट रॉ पर उन्हें हार्डी बोयज़ के खिलाफ लड़ने का मौका नही मिला। अगर ऐसा ही होता रहा तो उनका रॉ डिवीज़न के टैग टीम के रूप में बने रहने का कोई वजूद नहीं बचेगा। उनके लिए सबसे अच्छा कदम होगा कि वो स्मैकडाउन लाइव में चले जाएं। वहां पर उन्हें चुनौती देने के लिए केवल बेबीफेस टैग टीम अमेरिकन अल्फा है। अमेरिकन अल्फा ख़िताब रख चुकी है और अब उसे शायद द उसोज़ जीतेंगे। #2 द उसोज़ 051_wm33_04022017jg_0377-d51940994c30617f2846da892bc279e0-1491553779-800 रैसलमेनिया 33 पर हुए आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल पर द उसोज़ की बुरी हार हुई थी। रैसलमेनिया के मैच कार्ड को देखते हुए वहां उनकी हार समझी जा सकती है, लेकिन फिर स्मैकडाउन लाइव पर उनकी हार शर्मनाक है। द उसोज़ एकमात्र ऐसे रैसलर्स थे जिनका कोई ख़िताब दांव पर नहीं लगा था। रैसलमेनिया के पहले द उसोज़ और अमेरिकन अल्फा दोनों शो पर नही थे। इसकी शिकायत टॉकिंग स्मैक पर भी की गई थी। स्मैकडाउन लाइव पर टैग टीम डिवीज़न फीकी है और इसमें जान फूंकने के लिए द उसोज़ को नए फ्यूड की ज़रूरत है। जैसा हमने ऊपर जिक्र किया, एंजो और कैस द उसोज़ के विरोधी बन सकते हैं। इससे एक तीर से दो निशाने लग सकते हैं। #3 ब्रॉन स्ट्रोमैन 040_wm33_04022017mm_2363-5a31176e9f486896b3c02c7350b1a418-1491553633-800 कुछ समय पहले तक ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉयल रम्बल जीतने की होड़ में सबसे आगे चल रहे थे। ऐसा ही कुछ रैसलमेनिया पर होने वाले आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल को लेकर बात चल रही थी। लेकिन फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ जो हुआ उसे देख हम सब हैरान रह गए। वो रैसलमेनिया के सबसे बड़े मंच के प्री शो से ही बाहर हो गए। आंद्रे द जाइंट के समय कई छोटे रैसलर्स ने मिलकर स्ट्रोमैन को एक साथ रिंग से बाहर कर दिया था। महीनों से स्ट्रोमैन की जो छवि बनाई जा रही थी, इस लम्हे ने उस मेहनत पर पानी फेर दिया। अभी ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप ख़िताब के साथ सीधे समरस्लैम पर दिखाई देंगे। इसलिए आने वाले पे पर व्यू, पेबैक पर स्ट्रोमैन का सामना रोमन रेन्स से होने की संभावना है। यहां पर स्ट्रोमैन के लिए कोई बुरी खबर नही है क्योंकि वो इस मौके का फायदा उठाकर वो वापस अपने आप को एक राक्षस} साबित कर सकते हैं। हमें डर केवल इस बात का है कि कहीं उन्हें रोमन रेन्स की बलि न चढ़ा दी जाए। ब्रौन स्ट्रोमैन एक बड़े सुपरस्टार हैं, बस WWE उनका मोमेंटम न बिगाड़े। अच्छे मोमेंटम के साथ ब्रौन स्ट्रोमैन को मिलने वाला अच्छा पुश उन्हें वापस "अनस्टोपेबल बीस्ट" बना देगा। #4 बिग शो 049_wm33_04022017rf_0969-38b1645b4f0fe3d27ba69cdedf67078c-1491553674-800 ब्रौन स्ट्रोमैन और बिग शो एक ही नाव में सवार दिख रहे हैं। जहां ब्रौन स्ट्रोमैन युवा हैं और उन्हें अच्छा पुश मिलना चाहिए, वहीं बिग शो दिग्गज रैसलर हैं और वो जिस दिन रैसलिंग को अलविदा कहेंगे उस दिन उनका नाम WWE हॉल ऑफ फेम में जुड़ जाएगा। दोनों स्टार्स का इस्तेमाल आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल की चर्चा बढ़ाने के लिए किया गया था, जो एक सही कदम था। लेकिन फिर जिस अंदाज में दोनों स्टार्स बाहर हुए उसे देख बुरा लगा। एपिको जैसे स्टार बिग शो से ज्यादा समय तक रिंग में टिके रहे। बिग शो ने शाकिल ओ'नील के खिलाफ मैच के लिए तैयारी की थी लेकिन फिर वो मैच रद्द कर दिया गया। इसके बाद बिग शो के साथ ऐसा व्यवहार अच्छा नहीं लगता। अब बिग शो को रॉ पर दिखना चाहिए और उन्हें पेबैक मैचकार्ड का भी हिस्सा होना चाहिए। इससे वो अपना खोया हुआ सम्मान वापस हासिल करने में कामयाब होंगे। मेरे ख्याल से ब्रौन स्ट्रोमैन और बिग शो को एक फ्यूड का हिस्सा होना चाहिए। #5 समोआ जो 169_raw_04032017ej_2807-2bc52cde983574bb265ad63fa64b153a-1491553716-800 वैसे समोआ जो रैसलमेनिया पर मैच नही हारें, क्योंकि उन्होंने वहां पर रैसलिंग ही नही की। जिस तरह से पिछले कुछ समय से उन्हें दिखाया जा रहा था, उसे देखकर उनके लिए ये किसी हार से कम भी नही है। साइमन गोच, जिन्हें कुछ दिनों बाद कंपनी से निकाल दिया गया वो भी रैसलमेनिया पर आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल का हिस्सा थे। जब रैसलमेनिया पर समोआ जो के लिए कुछ करने को नहीं था तो उन्हें इस तरह दिखाना ही नहीं चाहिए था। ये बिल्कुल खराब प्लानिंग हैं। इसलिए पेबैक पर उनकी बुकिंग मजबूत होनी चाहिए। पेबैक पर उनकी भिड़ंत कंपनी के किसी बड़े स्टार से होनी चाहिए, जिसके सामने समोआ जो अपने आप को साबित करें। समोआ जो बड़े स्टार हैं और मुझे नहीं लगता कि उन्हें रॉ पर अपना समय बर्बाद करना चाहिए। वो स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा होना चाहिए। इसका अलावा उनका फ्यूड सैथ रॉलिन्स, फिन बैलर, एजे स्टाइल्स या जॉन सीना जैसे बड़े स्टार्स के साथ करवाने की ज़रूरत है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications